Upcoming Web Series: ये रही 2025 की मोस्ट वेटेड टॉप वेब सीरीज, फेवरेट शो की रिलीज डेट करें नोट

Upcoming Web Series: वीकेंड हो या फिर वीकडेज ओटीटी पर नए और धांसू वेब सीरीज देखना दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद है. साल 2025 में कई कल्ट सीरीज के सीक्वल स्ट्रीम होने वाले हैं, जो उन्हें एंटरटेनमेंट की रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएगा. इसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय किया जा सकता है.

By Ashish Lata | May 5, 2025 7:34 AM

Upcoming Web Series: बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा आजकल ओटीटी पर वेब सीरीज काफी पॉपुलर हो रहे हैं. दर्शक नए और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न वाले सीरीज को देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. कॉमेडी हो या फिर रोमांस, हॉरर और थ्रिलर का तड़का उन्हें खूब एंटरटेन करता है. साल 2025 में भी कुछ ऐसे ही धांसू सीरीज दस्तक देने वाले हैं. जिसमें ओटीटी लवर्स को मनोरंजन की जबरदस्त खुराक मिलेगी. लिस्ट में क्रिमिनल जस्टिस और पंचायत जैसे लोकप्रिय शो शामिल है.

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

कब देखें- 22 मई 2025
कहां देखें- जियो हॉटस्टार

पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. हाल ही में मेकर्स से इसका धांसू टीजर जारी कर स्ट्रीमिंग डेट अनाउंस की. इसमें पंकज को वकील माधव मिश्रा के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए भी दिखाया गया. कहानी ‘एक उग्र प्रेम संबंध और एक अप्रत्याशित हत्या’ के इर्द-गिर्द घूमती है.

पंचायत सीजन 4

कब देखें- 2 जुलाई 2025
कहां देखें- प्राइम वीडियो

जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक और चंदन रॉय स्टारर पंचायत सीजन 4 भी साल 2025 में ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो फुलेरा में होने वाले पंचायत चुनाव पर केंद्रित होगा. इसमें प्रधान पद की लड़ाई पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

कुल्ल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंह

कब देखें- 9 मई 2025
कहां देखें- जियो हॉटस्टार

मोहित वर्मा, ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और जीनत अमान स्टारर सीरीज 9 मई को जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी. इसमें अपने दुष्ट पिता की मृत्यु के बाद, रायसिंह भाई-बहन राजगद्दी के लिए लड़ते हैं और शाही सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.

ग्राम चिकित्सालय

कब देखें- 9 मई 2025
कहां देखें- प्राइम वीडियो

यह एक डॉक्टर पर बेस्ड वेब सीरीज होगी. जिसमें वह एक छोटे से गांव में जाता है, जहां एक सरकारी क्लिनिक का प्रभार संभालता है. शो में अमोल पाराशर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह और विनय पाठक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

द रॉयल्स

कब देखें- 9 मई 2025
कहां देखें- नेटफ्लिक्स

यह शो एक राजकुमार और एक टेक स्टार्टअप बिजनेसमैंन के इर्द-गिर्द घूमता है, जिनकी दुनिया एक-दूसरे से टकराती है. इस वेब सीरीज में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसमें मोहित वर्मा, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और जीनत अमान जैसे भी कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें- Border 2 की शूटिंग में अड़चन बनी ये चीज, सनी देओल बोले- जब सूरज चमक रहा हो तब…