Trending Web Series on Amazon Prime: टॉक शो से लेकर गांव की कहानी तक, हर मूड के लिए कुछ मजेदार लेकर आई है अमेजन प्राइम, देखें लिस्ट

Trending Web Series on Amazon Prime: अगर आप मनोरंजन के साथ दमदार कहानियां देखने के शौकीन हैं, तो Amazon Prime Video पर मौजूद ये टॉप 5 वेब सीरीज आपके लिए परफेक्ट हैं. यहां आपको रोमांस, ड्रामा, सस्पेंस, और कॉमेडी सबका तड़का एक साथ देखने को मिलेगा. तो बिना देर किए आइए इस लिस्ट पर नजर डालते है.

By Shreya Sharma | November 5, 2025 12:00 PM

Trending Web Series on Amazon Prime: इन दिनों हर तरह की कहानियों का घर Amazon Prime Video बन चुका है. चाहे बात सस्पेंस की हो, रोमांस की, कॉमेडी की या फिर क्राइम की, यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की भीड़ में प्राइम वीडियो के कंटेंट हर एपिसोड के साथ एक नया लेकर आती है. अगर आप भी कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो दिमाग को झकझोर दे, दिल को छू जाए और मनोरंजन का पूरा डोज दे, तो तैयार हो जाइए! हम आपके लिए लेकर आए हैं Amazon Prime Video की टॉप 5 वेब सीरीज, जो कहानी, एक्टिंग और इमोशन तीनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन हैं ये सीरीज आपको पहले एपिसोड से आखिरी तक स्क्रीन से जोड़े रखेंगी.

Two Much with Kajol and Twinkle

यह एक दिलचस्प टॉक शो है, जिसमें दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस काजोल और ट्विंकल खन्ना अपनी जिंदगी के मजेदार किस्से, रिश्तों की बातें और फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवों को बेहद खुले अंदाज में शेयर करती हैं. शो में हंसी-मजाक के साथ गहरी बातें भी होती हैं, जो इसे और रिलेटेबल बनाती हैं. दोनों की बातचीत और केमिस्ट्री इसे बेहद एंटरटेनिंग बनाती है. 

The Family Man

यह एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का रोल निभाया है. वह इसमें एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के साथ एक आम पति और पिता भी है. कहानी उसके दोहरे जीवन को दिखाती है, एक तरफ देश की सुरक्षा और दूसरी ओर परिवार की जिम्मेदारियां. शो में एक्शन, सस्पेंस, इमोशन और हल्का ह्यूमर सबकुछ है. 

The Summer I Turned Pretty

यह एक खूबसूरत टीन रोमांटिक ड्रामा है, जो प्यार, दोस्ती और खुद की पहचान को समझने की कहानी कहता है. कहानी ‘बेली’ नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर साल अपनी गर्मियां एक बीच टाउन में बिताती है. इस बार गर्मियों में भावनाएं, रिश्ते और उसका नजरिया सब कुछ बदल जाता है. शो के किरदार, साउंडट्रैक और सिनेमैटिक विज़ुअल्स इसे बेहद प्यारा और रिलेटेबल बनाते हैं..

Panchayat

‘Panchayat’ एक सरल लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें एक शहर का नौजवान गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करने पहुंचता है. शुरू में उसे गांव का जीवन अजीब और मुश्किल लगता है, लेकिन धीरे-धीरे वह वहां की सादगी, रिश्तों और लोगों के दिलों से जुड़ जाता है. शो में हंसी के साथ-साथ जीवन के गहरे संदेश भी हैं. 

Do You Wanna Partner

यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है, जो रिश्तों के नए दौर और आज के समय के डेटिंग कल्चर को दिखाता है. कहानी दो अजनबियों की है, जो एक अनोखी मुलाकात के बाद एक-दूसरे के जीवन में कुछ नया रंग भरते हैं. यह सीरीज हल्की-फुल्की, मजेदार और आधुनिक सोच से भरी हुई है. इसमें प्यार, कंफ्यूजन और हंसी का बढ़िया मिश्रण है, जो युवाओं को खूब पसंद आएगा.

ये भी पढ़ें: Saiyaara की हाइप बनाने के लिए मेकर्स ने इनफ्लूएंसर्स से कराया PR स्टंट? बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी ने किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें: Masti 4 Trailer Out: लव वीजा लेकर सिनेमाघरों में लौटी अमर, मीत और प्रेम की तिकड़ी, रिलीज हुआ ‘मस्ती 4’ का शानदार ट्रेलर