The Family Man 3 में नजर नहीं आएगा ये किरदार, खुद किया खुलासा, कहा- मुझे लगता है ये सीजन…

मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सीरीज को देखने के लिए दर्शक उत्सुक है. अब शो को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सुनने में आ रहा है कि इसमें एक किरदार अब नजर नहीं आएगा.

By Divya Keshri | May 24, 2024 8:08 AM

The Family Man 3: फैंस दिल थाम कर मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. सीरीज में मनोज, श्रीकांत तिवारी का किरदान निभाते दिखेंगे. राज एंड डीके द्वारा बनाई गई इस सीरीज को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला है. इसमें मनोज के अलावा प्रियामणि और शारिब हाशमी भी दिखे है. हालांकि इसमें एक और किरदार है, जिसे दर्शकों ने सराहा था और वो है शरद केलकर का. हालांकि तीसरे सीजन में शरद नजर नहीं आएंगे. इस बारे में उन्होंने खुद बताया.


शरद केलकर नहीं होंगे द फैमिली मैन में
वेब सीरीज द फैमिली मैन में शरद केलकर ने अरविंद का रोल निभाया है. इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू में जब उनसे तीसरे सीजन का हिस्सा बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे भी इसकी कोई खबर नहीं है. मुझे अनाउंसमेंट पोस्ट में टैग नहीं किया गया है, तो हो सकता है कि मैं शो में नहीं हूं. मैंने अनाउंसमेंट पढ़ा, लेकिन मुझे किसी ने इन्फार्म नहीं किया. तो मुझे कोई आइडिया नहीं है. एक्टर ने कहा, मुझे लगता है ये सीजन दूसरे सीजन से बड़ा होगा.

The Family Man Season 3: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, द फैमिली मैन 3 की शूटिंग शुरू, सामने आई ये तसवीरें

The Family Man 3: इस शख्स ने द फैमिली मैन को लेकर दी अपडेट, कहा- तीसरा सीजन होगा एक्शन सीन से भरपूर

OTT पर आते ही इन वेब सीरीज ने जमकर मचाया था धमाल, अब तक नहीं देखी तो झटपट देख लीजिए


शरद केलकर ने कही ये बात
शरद केलकर ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, उन्हें कोई और कलेश करने वाला लड़का मिल जाएगा. मुझे नहीं पता उन्होंने क्या लिखा है. मेरी उनके साथ कोई मीटिंग नहीं हुई है और ना ही बात हुई है. अगर उन्होंने मेरा किरदार लिखा है, तो मैं दिखूंगा, नहीं तो आप लोग मुझे मिस करोगे. बता दें कि द फैमिली मैन में शरद यानी अरविंद, मनोज बाजपेयी की पत्नी के खास दोस्त के रोल में दिखा है. अरविंद से हमेशा श्रीकांत को जलन होती है.

Panchayat 3 की शूटिंग को लेकर नीना गुप्ता ने खोले राज, बोलीं- मैं जल रही थी और शिकायत कर रही थी…

Next Article

Exit mobile version