profilePicture

OTT Releases This Week: इस हफ्ते होगा मौत का खेल, OTT पर खौफ बनाने स्ट्रीम होगी ये फिल्में-सीरीज

OTT Releases This Week: अगर आप भी इस हफ्ते कुछ नई और बेहतरीन फिल्मों-सीरीज की तलाश में हैं, तो आइए आज हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट बताते हैं. इनमें स्क्विड गेम 2 से लेकर भूल भुलैया 3 शामिल है.

By Sheetal Choubey | December 23, 2024 7:05 AM
an image

OTT Releases This Week: दिसंबर के आखिरी हफ्ता में एंटरटेनमेंट के डोज को दोगुना करने के लिए ओटीटी पर ऐसी फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होगी, जिसे देखकर आपका मन खुश भी होगा कर डर भी लगेगा. यह इसलिए क्योंकि इस हफ्ते ‘भूल भुलैया 3’ जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म से लेकर ‘स्क्विड गेम 2’ रिलीज होगी. ऐसे में अगर आप भी इन्हें देखना चाहते हैं तो आइए बिना देरी किए बताते हैं इनके नाम.

स्क्विड गेम 2

ह्वांग डोंग-ह्युक और नरीमन फर्स्टमैन स्टूडियो की निर्देशित ‘स्क्विड गेम 2’ की कहानी प्लेयर नंबर 456 यानी सेओंग गी-हुन पर केंद्रित है. यह वेब सीरीज 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ग्लेडिएटर 2

‘ग्लेडिएटर 2’ की कहानी मैक्सिमस की मृत्यु और लुसियस के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में पॉल मेस्कल, पेड्रो पास्कल, जोसेफ क्विन, फ्रेड हेचिंगर, लियोर रज, डेरेक जैकोबी, कोनी नीलसन और डेनजेल वाशिंगटन मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर, 2024 को स्ट्रीम होगी.

सोरगवासल

‘सोरगवासल’ की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे झूठे आरोप में जेल में कैद किया गया है. इस फिल्म में आरजे बालाजी और सेल्वाराघवन मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी.

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3‘ की कहानी एक बार फिर रूह बाबा और मंजुलिका के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

योर फॉल्ट

‘योर फॉल्ट’ एक स्पेनिश रोमांटिक-ड्रामा है, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में गेब्रियल ग्वेरा और निकोल वालेस हैं. यह फिल्म 27 दिसंबर, 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Also Read: Atlee Movies: बेबी जॉन से पहले OTT पर देखें एटली की ये धमाकेदार फिल्में, खूब मजा आएगा

संबंधित खबर

Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’

The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’

OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट

Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version