profilePicture

Mirzapur 3 OTT Release Date: पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

Mirzapur 3 OTT Release: 'मिर्जापुर सीजन 3' का प्रीमियर मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह में होगा. हालांकि ऑफिशियल रिलीज की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है कि सभी फिल्मिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है.

By Ashish Lata | January 18, 2024 2:18 PM
an image

पंकज त्रिपाठी और अली फजल की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टेस्ट खबरों की मानें तो शो अपने नए सीजन के साथ रिलीज के लिए तैयार है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिर्जापुर का नया सीजन पिछले सीजन की कहानी को आगे लेकर जाएगा, जहां त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच एक नई उलझन देखने को मिलेगी.

मिर्जापुर का पहला पार्ट साल 2018 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था और जैसे इसे ओटीटी और सोशल मीडिया की दुनिया में एक भूचाल ला दिया.

कहानी के साथ-साथ किरदारों ने भी प्रशंसकों के दिल में जगह बना ली. दूसरे सीजन ने भी दर्शकों को बांधे रखा.’

‘मिर्जापुर सीजन 3’ का प्रीमियर मार्च 2024 के आखिरी सप्ताह में होगा. हालांकि आधिकारिक रिलीज की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है कि सभी फिल्मिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है.

मिर्जापुर 3 की स्ट्रमिंग कहां होगी, इसको जानने के लिए दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. आपको बता दें कि पहला और दूसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर आया था, तो तीसरे की स्ट्रीमिंग भी यहीं होगी.

मिर्जापुर सीजन 3 में प्रभावशाली कलाकार अपनी प्रसिद्ध भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं. पंकज त्रिपाठी चतुर कालीन भैया के रूप में वापस आ गए हैं, विजय वर्मा भी डबल रोल में दिखाई देंगे

अली फजल बदला लेने के लिए प्रतिबद्ध गुड्डू पंडित के रूप में लौट आए हैं, और श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने मजबूत गजगामिनी गोलू गुप्ता के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है.

रसिका दुग्गल ने ताकत और जटिलता का प्रदर्शन करते हुए, बीना त्रिपाठी के रूप में एक शक्तिशाली वापसी की है. दिव्येंदु, आवेगशील मुन्ना त्रिपाठी की भूमिका निभाते हुए, मिर्जापुर की गहन कहानी को जोड़ते हैं.

‘मिर्जापुर’ मिर्जापुर के राजा कालीन भैया वर्सेज पंडित ब्रदर्स, गुड्डु और बब्लू की कहानी है, जो शुरू में सत्ता की लड़ाई के रूप में शुरू होती है, जो सिंहासन तक पहुंचती है, अंततः शहर की नियति को आकार देती है, इसके व्यवसाय को प्रभावित करती है. वेब सीरीज 16 नवंबर, 2018 को रिलीज हुई थी.

Mirzapur 3 में कालीन भैया बच पाएंगे जिंदा? गुड्डू भैया-गोलू की कहानी में आएगा नया ट्विस्ट, खुलेगा सारे राज

मिर्जापुर 3 की कहानी में इस बार क्या होने वाला है खास.. जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Mirzapur 3: कालीन भैया से छिनेगी सत्ता? गुड्डू पंडित से मुन्ना भैया की मौत का बदला लेगी माधुरी,कहानी आई सामने!

मिर्जापुर 3 का अगर आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है, क्योंकि अब ये जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी. डेट और टाइम जाननें के लिए यहां क्लिक करें.

मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर ‘गोलू गुप्ता’ का खुलासा, बोलीं- अब तक का सबसे बड़ा भौकाल होगा

मिर्जापुर सीजन 3 आने को लेकर गोलू गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया है. जानने के लिए यहां क्लिक करें.

संबंधित खबर

Road Accident : रांची के अनगड़ा में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, एक गंभीर

स्लीप एपनिया और खर्राटों की छुट्टी, बस कर लें ये एक काम, साइंस ने कर दिया प्रूफ

Rules Change: इधर चेक जमा उधर खाते में टन से गिरेगा पैसा, आरबीआई जल्द लागू करेगा नया नियम

Dog Secrets: दिल की धड़कन और आपकी मूड तक पढ़ लेते हैं कुत्ते! साइंस ने खोला राज, जानें कैसे

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version