Four More Shots Please 4 में गर्ल गैंग की वापसी, फाइनल सीजन का ट्रेलर आउट

Four More Shots Please 4 Trailer OUT: वेब सीरीज Four More Shots Please 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. गर्ल गैंग एक बार फिर लौट रही है फाइनल, बेफिक्र और धमाकेदार सफर के लिए. दोस्ती, मस्ती और ड्रामा का आखिरी अध्याय फैंस के लिए यादगार होगा.

By Pushpanjali | December 12, 2025 4:43 PM

Four More Shots Please 4 Trailer OUT: लोकप्रिय वेब सीरीज Four More Shots Please! का चौथा और अंतिम सीजन जल्द ही दर्शकों के लिए आएगा. इसका नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह सीरीज भारतीय स्क्रीन पर महिलाओं की दोस्ती, महत्वाकांक्षा, प्यार और संवेदनशीलता को दिखाने के लिए काफी मशहूर रही है.

इस सीजन के किरदार

इस सीजन में दर्शकों को फिर से मुख्य किरदार सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू देखने को मिलेंगे. इसके अलावा प्रतीक स्मिता पाटिल, लिसा रे, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और मिलिंद सोमन भी वापस आए हैं. नए चेहरे इस बार डिनो मोरिया, अनसूया सेनगुप्ता और कुणाल रॉय कपूर हैं, जो कहानी में नई जान डालेंगे.

फीलिंग्स और ह्यूमर का मजेदार काॅम्बो

ट्रेलर में चारों महिलाओं की जिंदगी के उतार-चढ़ाव, प्यार, गलतियां, सहनशीलता और मजबूत दोस्ती दिखाई गई है. इसमें भावनाओं के साथ-साथ ह्यूमर भी है, जो इसे और मजेदार बनाता है. निर्माता इसे दर्शकों के लिए एक यादगार अलविदा मानते हैं.

स्टार्स हैं एक्साइटेड

सयानी गुप्ता ने कहा कि दामिनी का किरदार निभाना उनके लिए पिछले आठ साल का बहुत ही मजेदार और खास अनुभव रहा. कीर्ति कुल्हारी ने कहा कि अंजना का किरदार दुनियाभर की महिलाओं से जुड़ता है. मानवी गगरू ने इसे फैंस के लिए जश्न बताया और बानी जे ने कहा कि पूरी टीम दर्शकों को दिल से अलविदा कहने को तैयार है.

कहां पर देखें?

निर्माताओं के अनुसार, अंतिम सीजन चारों महिलाओं को एक बार फिर साथ लाता है, “शुरू करने के लिए नहीं, बल्कि जो शुरू किया था उसे पूरा करने के लिए. मजबूत, समझदार और अपने आप में सच्ची.”

यह चौथा और अंतिम सीजन 19 दिसंबर, 2025 को Prime Video पर रिलीज होगा और इसे भारत के साथ-साथ 240 से ज्यादा देशों में देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: SRK vs Ranbir: जब शाहरुख और रणबीर भिड़े, आलिया की स्मार्ट एंट्री ने झगड़े को रोका, जानें कहां का है ये VIRAL सीन