Delhi Crime 3 में ‘बड़ी दीदी’ के किरदार को लेकर हुमा कुरैशी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे ऐसे डार्क रोल करना पसंद है’

Delhi Crime 3: हाल ही में हुमा कुरेशी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज दिल्ली क्राइम 3 ओटीटी पर 13 नवंबर को रिलीज हुई है. इसी बीच बड़ी दीदी का किरदार निभाने पर हुमा ने चुप्पी तोड़ी है.

By Shreya Sharma | November 15, 2025 5:10 PM

Delhi Crime 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों ओटीटी की दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनकी पॉपुलर वेब सीरीज महारानी 4 ओटीटी पर रिलीज हुई थी और अब दिल्ली क्राइम सीजन 3, 13 नवंबर को रिलीज हो चुकी है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दिल्ली क्राइम 3 में उनका नेगेटिव रोल दर्शकों को चौंका रहा है. इसी बीच एक इंटरव्यू में हुमा ने अपने इस ‘डार्क’ किरदार के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें ऐसे रोल करना अच्छा लगता है.

‘मुझे ऐसे रोल करना पसंद है…’

हुमा कुरैशी ने बताया कि मैंने पहले भी कई ग्रे शेड वाले किरदार निभाए हैं और मुझे ऐसे रोल करना पसंद भी है. लेकिन ये किरदार तो बिल्कुल ही डार्क है. मेरे आस-पास लोगों ने भी कहा बुरे किरदार करो. मैंने इसे तारीफ की तरह लिया.” हुमा के मुताबिक, इस बार उन्होंने सिर्फ ग्रे नहीं, बल्कि एक ऐसा रोल निभाया है जिसमें इंसान की काली सच्चाई सामने आती है. उन्होंने और टीम ने इस किरदार को असली दिखाने का फैसला किया, न कि किसी पुराने जमाने की ओवरद-टॉप खलनायिका जैसा. 

शॉट से पहले चाहिए 10 मिनट की शांति 

हुमा ने आगे कहा “हम चाहते थे कि मीना असली लगे. इसलिए हल्का-फुल्का हरियाणवी टच भी डाला, ताकि वो एक आम इंसान की तरह लगे, बस गलत राह पर चली हुई.” हम सभी की मेहनत का नतीजा स्क्रीन पर साफ दिखाई दे रहा है क्योंकि ‘बड़ी दीदी’ का किरदार लोगों को डराता भी है और हैरान भी करता है. हुमा ने मुस्कुराते हुए कहा “मुझे सिर्फ शॉट से पहले 10 सेकंड की शांति चाहिए. बस, मैं तैयार हो जाती हूं. एक्शन और कट के बीच बस खुद को बहने देना होता है. ज्यादा सोचना नहीं.” 

ये भी पढ़ें: Thalaivar 173 से निर्देशक सुंदर सी के हटने पर कमल हासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘आप सभी ने उम्मीद नहीं की होगी’

ये भी पढ़ें: Dining With The Kapoors Trailer: ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ के ट्रेलर में दिखा कपूर खानदान का धमाल, रणबीर-करीना ने लूटी महफिल, देखें VIDEO