Netflix पर ट्रेंड कर रही है ये सीरीज, दमदार कहानी से बनी मोस्ट वॉच, IMDb पर मिली इतनी रेटिंग, आपने देखा क्या

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ऐडलेसन्स को अबतक 66.3 मिलियन व्यूज मिल चुके है और इसी के साथ ये सीरीज लगातार दो हफ्तों तक मोस्ट वाचेड सीरीज बनी रही.

By Ashish Lata | March 31, 2025 2:36 PM
an image

नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए कंटेंट की कोई कमी नहीं है. आए दिन प्लेटफॉर्म पर कोई नई डॉक्यूमेंट्री, बेब सीरीज या फिर फिल्में रिलीज होती रहती है, जिसे लोग भरपूर प्यार देते है. हाल ही में रिलीज हुई ‘ऐडलेसन्स’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. 13 मार्च को रिलीज हुई वेब सीरीज ने चंद दिनों में 66.3 मिलियन व्यूज बटोर लिए है. अनुराग कश्यप समेत कई बड़े डायरेक्टर्स ने इसकी तारीफ भी की है.

आखिर क्या बनाती है ऐडलेसन्स को मोस्ट वॉच वेब सीरीज

ऐडलेसन्स एक 13 साल के बच्चे के बारे में है, जिस पर मर्डर का आरोप लगता है. बच्चे का किरदार ओवेन पैट्रिक कूपर ने निभाया है, जिसकी एक्टिंग की तारीफें बड़े- बड़े इंडियन डायरेक्टर्स से लेकर ब्रिटैन के प्रधानमंत्री भी कर रहे है. यही नहीं शो को सिंगल टेक में फिल्माया गया है और इसमें कोई एडिटिंग नहीं की गयी है, जो इसे और भी खास बनाती है. आईएमडीबी पर इसे 8.4 रेटिंग मिली है.

वर्ल्डवाइड नंबर 1 सीरीज बनी ऐडलेसन्स

वैरायटी के रिपोर्ट के अनुसार, ऐडलेसन्स वर्ल्डवाइड नंबर 1 सीरीज के लिस्ट में शामिल हो चुकी है और दूसरे हफ्ते भी इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. दूसरे हफ्ते में शो को 42 मिलियन व्यूज मिले. 11 दिन के अंदर ये नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गयी है. शो में ओवेन कूपर के साथ स्टीफन ग्राहम, एरिन डोहर्टी जैसे एक्टर्स भी हैं. इसे फिलिप बैरनटिनी ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़े: The Bhootnii Trailer: खौफ-कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है संजय दत्त-मौनी रॉय की ‘द भूतनी’ का ट्रेलर

Next Article

Exit mobile version