बांग्ला फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी कोरोना पॉजिटिव

बांग्ला फिल्मों के दिग्गज कलाकार सौमित्र चटर्जी (85) कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. अभिनेता को कोलकाता के मिंटो पार्क स्थित बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेता ने अपने फैमिली फिजिशियन की सलाह पर कोविड टेस्ट करवाया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 6, 2020 6:21 PM

कोलकाता : बांग्ला फिल्मों के दिग्गज कलाकार सौमित्र चटर्जी (85) कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. अभिनेता को कोलकाता के मिंटो पार्क स्थित बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेता ने अपने फैमिली फिजिशियन की सलाह पर कोविड टेस्ट करवाया था.

उनकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आयी. इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उन्हें जनरल केबिन में रखा गया है. उनकी चिकित्सा के लिए अस्पताल के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ अरिंदम सरकार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठन किया गया है.

बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठतम अभिनेताओं में शुमार सौमित्र चटर्जी कई तरह की अन्य गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं. यही वजह है कि उनकी बेहतर देख-रेख के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. फिलहाल उन्हें किसी तरह की शारीरिक परेशानी नहीं है. सौमित्र चटर्जी की हालत अभी स्थिर है.

Also Read: Coronavirus in West Bengal : कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड 3,357 संक्रमित, 62 लोग मरे, इन जिलों की हालत ठीक नहीं

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कई नेता, अभिनेता और मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से कई मंत्री और डॉक्टर की जान भी जा चुकी है. इस वैश्विक महामारी की वजह से कम से कम 51 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. देश भर में जितने डॉक्टर की मौत हुई है, उसमें 11 फीसदी डॉक्टर बंगाल के हैं.

पिछले दिनों बांग्ला फिल्मों के अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता सोहम चक्रवर्ती भी कोरोना से संक्रमित पाये गये थे. उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. राज्य के परिवहन मंत्री सुभेंदु अधिकारी, दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस और खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. इन सभी लोग कोरोना के संक्रमण से उबर चुके हैं.

Also Read: भारत में लगातार आ रहे भूकंप को भू-वैज्ञानिकों ने चिंता का कारण बताया, जानें क्या है ‘फोरशॉक’ एवं ‘स्वार्म’

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version