27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krishnam Raju Death: ‘रिबेल स्टार’ कृष्णम राजू का निधन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

कृष्णम राजू का एआईजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उन्हें कोविड के बाद होने वाली जटिलताओं के चलते पांच अगस्त को भर्ती कराया गया था. उन्हें निमोनिया हो गया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू का रविवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. राजू ‘बाहुबली’ फिल्म से चर्चित अभिनेता प्रभास के चाचा थे. उनके जाने से पूरी सिने इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

कृष्णम राजू को निमोनिया था

राजू का एआईजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उन्हें कोविड के बाद होने वाली जटिलताओं के चलते पांच अगस्त को भर्ती कराया गया था. उन्हें निमोनिया हो गया था. अस्पताल ने कहा, “11 सितंबर को निमोनिया ने गंभीर रूप धारण कर लिया और इसकी जटिलताओं के कारण देर रात 3 बजकर 16 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.”

कोरोना से भी जूझ रहे थे दिग्गज एक्टर

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि, उप्पलपति कृष्णम राजू कोविड-19 के बाद होने वाली जटिलताओं से ग्रस्त थे. उन्हें पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह दो बार के लोकसभा सदस्य रहे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया.

180 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

‘रिबेल स्टार’ के नाम से मशहूर राजू ने 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने विद्रोही किरदारों से चर्चा में रहे. उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1966 में तेलुगु फिल्म ‘चिलाका गोरिंका’ से की थी. उन्हें अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया.

Also Read: विहिप और बजरंग दल की धमकी के बाद कुणाल कामरा का शो रद्द, हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.राव ने एक बयान में कहा कि 50 साल के करियर के दौरान अनेक फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले और अपनी अनूठी अभिनय शैली से ‘रिबेल स्टार’ के रूप में फिल्म दर्शकों का दिल जीतने वाले कृष्णम राजू का निधन तेलुगु सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख बांदी संजय कुमार ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा कि कृष्णम राजू की मृत्यु दुखद है और यह भाजपा, तेलुगु फिल्म उद्योग और लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें