TRP Report: इस हफ्ते इन सीरियल्स की चमकी किस्मत, अनुपमा में देविका के कैंसर की खबर ने दिलाई टीआरपी, टॉप 5 शोज की लिस्ट

TRP Report: हर गुरुवार को टीआरपी रिपोर्ट आती है. इस हफ्ते किस सीरियल ने बाजी मारी और कितने रेटिंग मिली, आपको बताते हैं. टॉप 5 शोज में तारक मेहता का उल्टा चश्मा, अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तुम से तुम तक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने जगह बनाई है.

By Divya Keshri | September 18, 2025 1:13 PM

TRP Report: टीवी दर्शकों के लिए गुरुवार का दिन हमेशा खास माना जाता है, क्योंकि इसी दिन आती है टीआरपी रिपोर्ट. इस हफ्ते टॉप 5 शोज में कौन-कौन से सीरियल्स है, इसके बारे में आपको बताते हैं. लिस्ट में इस बार सलमान खान का शो बिग बॉस 19 नहीं है. हालांकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी जगह बनाई है. कुछ शोज की रेटिंग्स पिछली बार की तुलना में गिरी हैं तो कुछ ने बेहतर प्रदर्शन कर लिस्ट में अपनी जगह और मजबूत की है. चलिए आपको टॉप 5 सीरियल्स के बारे में बताते हैं.

Anupama

रूपाली गांगुली का सीरियल’अनुपमा‘ इस बार टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है. शो पहले नंबर पर है और इसकी रेटिंग में सुधार हुई है. शो को 2.4 रेटिंग मिली है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा कि देविका को कैंसर है. राही और अनु के बीच डांस प्रतियोगिता होता है, जिसमें अनु जीत जाती है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय का सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है. शो को 2.0 रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि परी अपने ससुराल वालों को बुरा फंसाती है. वह तुलसी और मिहिर को बताती है कि अजय ने उसपर हाथ उठाया है. जिसके बाद दोनों उसे कोर्ट में ले जाने की धमकी देते हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को 1.9 रेटिंग मिली है. सीरियल तीसरे स्थान पर है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि जेल से अभीरा बाहर आ चुकी है और बेगुनाह साबित हो चुकी है. दूसरी तरफ अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तान्या मां बनने वाली है.

Tumm Se Tumm Tak

निहारिका चौकसे और शरद केलकर का शो ‘तुम से तुम तक’ टीआरपी लिस्ट में चौथे स्थान पर है और शो को 1.8 रेटिंग हुई है. शो कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इस हफ्ते 1.8 रेटिंग मिली है और ये 5वें नंबर पर है. हालांकि पिछले हफ्ते शो को 2.0 रेटिंग मिली थी.

यह भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood First Review: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला रिव्यू आया सामने, जानें कितने मिले स्टार्स