To Kill A Tiger OTT: झारखंड की बेटी पर बनी फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें

To Kill A Tiger OTT: फिल्म टू किल ए टाइगर को ऑस्कर 2024 के लिए बेस्ट फीचर डाक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है. ऑस्कर 2024 से ठीक एक दिन पहले मूवी ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

By Divya Keshri | March 10, 2024 2:56 PM

To Kill A Tiger OTT: फिल्ममेकर निशा पाहुजा की फिल्म टू किल ए टाइगर इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म को ऑस्कर 2024 के लिए बेस्ट फीचर डाक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है.

To kill a tiger ott: झारखंड की बेटी पर बनी फिल्म 'टू किल ए टाइगर' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें 8

झारखंड में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप की पृष्ठभूमि पर बनी टू किल ए टाइगर रविवार यानी आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी.

To kill a tiger ott: झारखंड की बेटी पर बनी फिल्म 'टू किल ए टाइगर' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें 9

निशा ने बड़ी ही खूबसूरती से गांव की एक बेटी और उसके माता-पिता के दर्द और संघर्ष को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की कोशिश की है. इसमें बताया है कि 13 साल की एक मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म होता है. उसके माता-पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाना चाहते हैं.

To kill a tiger ott: झारखंड की बेटी पर बनी फिल्म 'टू किल ए टाइगर' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें 10

टू किल ए टाइगर की कहानी काफी भावुक करने वाली है. इसमें दिखाया गया है कि एक माता-पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. वो सारी सामाजिक मान्यता को चैंलेज करते है.

To kill a tiger ott: झारखंड की बेटी पर बनी फिल्म 'टू किल ए टाइगर' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें 11

गौरतलब है कि फिल्म झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो में हुई सच्ची घटना पर आधारित है.

To kill a tiger ott: झारखंड की बेटी पर बनी फिल्म 'टू किल ए टाइगर' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें 12

ऑस्कर नॉमिनेटेड डाक्यूमेंट्री की टीम जॉइन करने पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि मुझे अकादमी पुरस्कार-नामांकित डॉक्यूमेंट्री टू किल ए टाइगर की अविश्वसनीय टीम में शामिल होने पर बहुत गर्व है.

To kill a tiger ott: झारखंड की बेटी पर बनी फिल्म 'टू किल ए टाइगर' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें 13

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ये प्रोजेक्ट, अपनी दुलारी बेटी के लिए एक पिता के हार न मानने वाले दृढ-निश्चय का एक सबूत है. ये हार्ड हिटिंग आर्ट कई लेवल पर अपनी छाप छोड़ता है.

To kill a tiger ott: झारखंड की बेटी पर बनी फिल्म 'टू किल ए टाइगर' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें 14

आगे उन्होंने लिखा, जब मैंने पहली बार 2022 में यह फिल्म देखी थी, तो मैं तुरंत इसकी इमोशनल कहानी से मंत्रमुग्ध हो गई थी.

Oscars: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई फिल्म 2018, टू किल ए टाइगर से अभी भी है उम्मीद, झारखंड से जुड़ी है इसकी कहानी

Next Article

Exit mobile version