The Married Woman : एकता कपूर की वेब सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग को रिया कपूर समेत ये सेलेब्स करेंगे होस्ट, इस दिन होगी रिलीज

the married woman rhea kapoor Guneet Monga And Tahira Kashyap To Host A Special Screening Of Ekta Kapoor Web Series bud : ऑल्ट बालाजी का शो 'द मैरिड वुमन' अपने लॉन्च से बस कुछ ही दिन दूर है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 9:20 PM

The Married Woman : ऑल्ट बालाजी का शो ‘द मैरिड वुमन’ अपने लॉन्च से बस कुछ ही दिन दूर है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. हाल ही में शेयर किए गए शो के ट्रेलर में ऋद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं. एकता कपूर के शो के ट्रेलर ने दर्शकों और आलोचकों को अपनी प्रगतिशील और पाथ-ब्रेकिंग कंटेंट के लिए प्रभावित कर लिया है.

रिया कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप खुराना सहित मनोरंजन बिरादरी की कुछ सबसे फेमस हस्तियां, शो लॉन्च से एक दिन पहले 7 मार्च को मुंबई में शो की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी करना चाहती हैं.

आपको याद दिला दें कि हाल ही में एकता कपूर, गुनीत मोंगा, ताहिरा कश्यप खुराना और रुचिका कपूर ने इस साल जनवरी में ‘इंडियन वूमेन राइजिंग – ए सिनेमा कलेक्टिव’ नाम से एक पहल शुरू की है, जो महिला निर्देशकों को फलने-फूलने और आगे आने के लिए प्रेरित करती है. चूंकि, ‘द मैरिड वुमन’ महिलाओं और उनकी पसंद के इर्द-गिर्द घूमती एक आकांक्षात्मक कहानी के साथ एक बहुत ही अलग शो है, ऐसे में रिया कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप खुराना इस शो की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी के लिए एक साथ आ गयी हैं.

Also Read: TRP Report : ‘अनुपमा’ फिर टॉप पर, ‘इंडियन आइडल 12’ को लगा झटका, यहां देखें लिस्ट

एक शो जो सामाजिक कंडीशनिंग के बीच खुद को खोजने के बारे में बात करता है, उसने निश्चित रूप से इन पॉवरफुल महिलाओं की तिकड़ी को आकर्षित कर लिया है. वे प्रसिद्ध लेखिका मंजू कपूर की पुस्तक ‘ए मैरिड वुमन’ पर आधारित ओटीटी डिसरपटर और कंटेंट क्वीन एकता कपूर को अपना समर्थन देने के लिए एक साथ आए है.

‘द मैरिड वुमन’ एक अरबन रिलेशनशिप ड्रामा है जो महिलाओं और समाज में उन पर लगाई गई कंडीशन व खुद को खोजने के बारे में है. शो में रिधि डोगरा और मोनिका डोगरा सेंट्रल करैक्टर है जिसमें इमाद शाह, दिव्या सेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा इत्यादि जैसे उल्लेखनीय कलाकार भी शामिल हैं. ‘द मैरिड वुमन’ 8 मार्च से केवल ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

Next Article

Exit mobile version