The Kapil Sharma Show: तो इस वजह से माधुरी दीक्षित ने श्रीराम नेने से शादी की?कपिल शर्मा शो पर हुआ खुलासा

कपिल शर्मा शो का नया वीडियो सामने आया है. इसमें कपिल, माधुरी दीक्षित से कहते हैं, ‘आम आदमी के बस की बात नहीं है अपने दिल की धड़कन संभालना यही वजह है कि माधुरी मैम ने दिल के डॉक्टर से शादी करी है.’

The Kapil Sharma Show: पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के इस हफ्ते माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), संजय कपूर (Sanjay Kapoor) चार चांद लगाने वाले है. दोनों अपनी वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ को प्रमोट करने आएंगे. इस दौरान कपिल ‘धक-धक गर्ल’ से मजाक करने में पीछे नहीं हटते. बातों ही बातों में कॉमेडी किंग माधुरी से उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने को लेकर कुछ कहते है. जिसे सुनकर वो हंसने लगती है.

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा शो का नया वीडियो पोस्ट किया है. इसमें कपिल शर्मा, माधुरी दीक्षित से कहते हैं, ‘आम आदमी के बस की बात नहीं है अपने दिल की धड़कन संभालना यही वजह है कि माधुरी मैम ने दिल के डॉक्टर से शादी करी है.’ आगे वो कहते है, जब उन्होंने आपका पहली बार हाथ पकड़ा तो उन्होंने आई लव यू बोला था कि कोई और डॉक्टर बुलाओ मेरी दिल की धड़कन तेज हो रही है.

https://www.instagram.com/p/CaFPIQXIhsv/

कपिल शर्मा की बातों पर माधुरी का रिएक्शन

कपिल शर्मा की बातें सुनकर माधुरी दीक्षित खूब हंसने लगती है. फिर कपिल, संजय कपूर से पूछते हैं, ‘सर फिल्म राजा के बाद आप काफी सालों बाद काम कर रहे हैं, जब डायरेक्टर ने आपको अप्रोच किया और बताया गया कि माधुरी दीक्षित आपकी पत्नी का रोल कर रही हैं, आपने स्क्रिप्ट पूछी या आपने पूछा बताओ पहुंचना कहां है?’ इसपर एक्टर ने जवाब दिया, ‘उनका संटेंस कंप्लीट होने से पहले ही मैं गाड़ी में बैठ गया था.’

Also Read: Bachchhan Paandey Trailer: खतरनाक और इंटेंस लुक में छा गए अक्षय कुमार, इस बार होली पर गोली चलाएंगे एक्टर

बोरिंग वीकेंड बनेगा एंटरटेनिंग

वहीं, वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, आपके बोरिंग वीकेंड को बनाने हिट कपिल शर्मा के घर आ रही है धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने. वहीं, वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में मानव कौल, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी भी अहम रोल निभा रहे हैं.

माधुरी दीक्षित की तारीफ

इससे पहले एक और प्रोमा सामने आया था जिसमें कपिल, माधुरी दीक्षित से पूछा था, मैम कैसा लगता है जब दाए- बाए, आगे- पीछे हर कोई फ्लर्ट ही कर रहा हो. इसपर एक्ट्रेस जवाब देती है, तब मुझे मुझे डॉ नेने याद आ जाते है. ये सुनकर कपिल चुप हो जाते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >