profilePicture

The Kapil Sharma Show: तो क्या करीना कपूर के बेटे तैमूर के साथ फिल्म करेंगे अक्षय कुमार? एक्टर ने दिया ये जवाब

कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल, तैमूर का नाम लेकर एक्टर से सवाल पूछते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 6:41 AM
an image

The Kapil Sharma Show: पॉपुलर कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में अब तक कई बड़े स्टार्स आकर शो में चार चांद लगा चुके है. अब अक्षय कुमार अतरंगी रे की टीम आनंद एल राय (Anand L Rai) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ शो में आने वाले है. शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें कॉमेडी किंग उनसे करीना कपूर औऱ सैफ अली खान के बेटे तैमूर को लेकर अक्षय से सवाल पूछते नजर आते है.

अक्षय कुमार फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पर आने वाले हैं. शो का लेटेस्ट प्रोमो यूट्यूब पर जारी किया गया है. इस प्रोमों मे एक्टर कुछ मैजिक ट्रिक्स करते दिख रहे है. खिलाड़ी कुमार द्वारा किए गए ट्रिक्स को देखकर सब हैरान हो जाते है. वहीं, कपिल उनसे पूछते है, ‘अक्षय पाजी शर्मिला टेगौर के साथ काम कर चुके हैं उसके बाद सैफ अली खान के साथ काम किया, अब उनकी पोती सारा अली खान के साथ भी काम कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=MsxSeHTlgso

कपिल शर्मा आगे कहते हैं, हमने एक और चीज सुनी है कि आपके पास एक और स्क्रिप्ट है जिसमें आप, तैमूर और उस समय जो भी हीरोइन होगी, उसके साथ लव ट्रायएंगल में हैं. ये बात सही है?’ इसके जवाब में अक्षय मजाकिया अंदाज में कहते है, हां मैं तैमूर के बच्चे के साथ भी काम करना चाहता हूं.

Also Read: सलमान खान ने कैटरीना कैफ को शादी में दी 3 करोड़ की कार? रणबीर कपूर और शाहरुख खान से मिले इतने महंगे गिफ्ट्स

ये सुनकर कपिल के साथ- साथ सारा अली खान भी खूब हंसने लगते है. बता दें कि फिल्म अतरंगी रे अक्षय कुमार और सारा के अलावा साउथ के सुपरस्टार एक्टर धनुष भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म ओटीटो प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.

बता दें कि द कपिल शर्मा शो में अबतक धर्मेंद्र, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, कैटरीना कैफ, शरवरी, राजकुमार राव, सलमान खान, आयुष शर्मा, कृति सेनन, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा सहित कई सितारे शो पर आ चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version