Kapil Sharma शो में फैन ने किया ये बदलाव करने का रिक्वेस्ट, कॉमेडियन ने दिया मजेदार जवाब

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो दर्शकों को पसंद आ रहा है और नये प्रोमो का हर कोई इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान एक फैन ने शो में एक बदलाव करने को लेकर उनसे अनुरोध किया.

By Divya Keshri | April 15, 2024 12:17 PM

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से अपने नये शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर सुर्खियों में है. शो टीवी पर नहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आता है. शो के हर एपिसोड को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस बार कपिल की टीम में सुनील ग्रोवर भी है, जो डफली के रोल में दिख रहे हैं. अबतक काउच पर रणबीर कपूर, नीतू कपूर, क्रिकेटर रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पर विराजमान हो चुके हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड का दर्शकों को इंतजार है. इस बीच एक फैन ने कपिल को शो में एक बदलाव लाने को लेकर रिक्वेस्ट किया.


कपिल शर्मा शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आएया नया बदलाव
कपिल शर्मा के नये शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में काफी कुछ बदला है. वहीं, कुछ चीजें पुरानी जैसी ही है. एक्स पर कपिल शर्मा से एक फैन ने गुजारिश की. उस फैन ने कपिल को एक्स पर टैग करते हुए लिखा, शो पसंद आया. गेस्ट के लिए दर्शकों के सवालों को वापस लाने के लिए बस एक सुझाव है. यह सबसे अच्छे सेगमेंट में से एक था, जहां दर्शकों के साथ आपकी बातचीत बेहद मजेदार थी!! इसपर कॉमेडियन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, हो गया सर. मुझे भी वह सेगमेंट पसंद है, थैंक्यू.


IMDb पर कपिल शर्मा के नये शो को मिली इतनी रेटिंग
गौरतलब है कि कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली है. शो के पहले गेस्ट रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी थे. दूसरे एपिसोड में काउच पर क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शामिल हुए थे. ये एपिसोड काफी मजेदार था. उसके बाद तीसरे एपिसोड में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा और निर्देशक इम्तियाज अली अपने मूवी चमकीला को प्रमोट करने आए थे. हालांकि चौथे एपिसोड में अब कौन आएगा, ये रिवील नहीं हुआ है. बता दें कि मूवी 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

The Great Indian Kapil Show: जब शाहरुख खान ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ, इम्तियाज अली ने खोला राज

Next Article

Exit mobile version