Thalapathy Vijay Net Worth: आलीशान प्रॉपर्टी-करोड़ों का घर, कमाई के मामले में इन सुपरस्टार्स को टक्कर देते हैं विजय

Thalapathy Vijay की करोड़ों की नेट वर्थ जानते हैं.

By Sheetal Choubey | March 25, 2025 11:37 AM

Thalapathy Vijay Net Worth: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय राजनीती में एंट्री लेते ही भारतीय सिनेमा से जल्द ही दुरी बनाने वाले हैं. ‘गोट’ फिल्म से ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद एक्टर अपनी आखिरी फिल्म थलापति 69 यानी ‘जन नायगन’ से धमाल मचाने आ रहे हैं. यह फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है. आज फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चूका है. जन नायगन 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में आइए उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.

थलापित विजय की नेट वर्थ

थलापित विजय साउथ इंडस्ट्री का एक नामी चेहरा हैं, जिनके चाहने वाले सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं. सुपरस्टार ने एक्टिंग करियर की शुरुआत बत्तौर चाइल्ड एक्टर की थी. उन्होंने कुल 7 फिल्मों में चाइल्ड एक्टर के रूप में काम किया. इसके बाद 18 साल की उम्र में उन्हें फिल्म Naalaiya Theerpu में लीड एक्टर की भूमिका मिली. विजय ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने अबतक के करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनके नेटवर्थ की बात करें, तो ‘टीओआई’ की रिपोर्ट के अनुसार, थलापित विजय की नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये तक है. वह कमाई के मामले में साउथ के दिग्गज सुपरस्टार्स रजनीकांत और कमल हसन को टक्कर देते हैं.

एक फिल्म का चार्ज करते हैं करोड़ों

विजय की सलाना कमाई 120 करोड़ से 150 करोड़ रुपये तक है. इसके अलावा एक्टर हर साल ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी 10 से 12 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. एक्टर की मोटी कमाई फिल्मों से होती है, जिसके लिए वह 100 से 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. थलापति विजय ने बीस्ट फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. वहीं, फिल्म वरिसु के लिए 150 करोड़ की तगड़ी फीस ली थी.

80 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं थलापति विजय

थलापति विजय चेन्नई के नीलांकरई में कैसुरीना ड्राइव स्ट्रीट पर समंदर के किनारे एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत जीक्यू के अनुसार, लगभग 9.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये बताई जाती है.इसके अलावा, उनके पास तिरुवल्लुर, तिरुपोरूर, तिरुमझिसाई और वंडालूर में भी कई प्रॉपर्टी है, जिनकी कुल कीमत लगभग 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 100 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़े: Jaat Movie में सनी देओल के दिल पर दस्तक देने वाली रेजिना कैसेंड्रा कौन है? कभी ‘लेस्‍बियन’ बन मचाया बवाल

Next Article

Exit mobile version