Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में उड़ी टप्पू-सोनू की शादी की अफवाह, मिठाई लेकर भिड़े हाउस पहुंचे रत्न और रूपा, जानें आगे क्या
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू-सोनू की शादी की अफवाह उड़ चुकी है, जिसके बाद नए मेहमान रत्न-रूपा मिठाई लेकर भिड़े हाउस पहुंचे. इस बीच जानें आगे क्या होगा शो में.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) इन दिनों नए-नए ट्विस्ट के चलते खूब चर्चा में है. हाल ही में शो में एक नई फैमिली की एंट्री हुई है – रत्न और रूपा बिंजोला अपने बच्चों वीर और बंसरी के साथ. जैसे ही ये फैमिली गोकुलधाम में आई, हंगामे पर हंगामे हो रहे हैं. इस बीच शो के अपकमिंग ट्रैक में गोखुलधाम सोसाइटी में टप्पू और सोनू की शादी की अफवाह उड़ जाती है जिसके बाद आगे क्या कुछ होता है, आइए बताते हैं.
गणेश उत्सव की तैयारियों से फैली अफवाह
गोकुलधाम में इस समय गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. पूरी सोसाइटी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. ढोल-नगाड़े, पटाखे और मंडप की सजावट सब पूरे जोर-शोर से चल रही है. टप्पू सेना भी अपनी परफॉर्मेंस की तैयारियों में लगी हुई है.
इसी बीच वीर और बंसरी बालकनी से सारी तैयारियां देखते हैं. जब टप्पू सेना मंडप, ढोल और पटाखों की बात करती है और टप्पू सोनू से कहता है कि “हम दोनों की जोड़ी रंग लाएगी”, तो बंसरी को बड़ा कंफ्यूजन हो जाता है. उसे लगता है कि यह सब तैयारियां टप्पू और सोनू की शादी के लिए हो रही हैं.
रत्न और रूपा पहुंचे भिड़े हाउस
बंसरी तुरंत अपने भाई वीर को ये बात बताती है और दोनों जाकर अपने पेरेंट्स को खुशखबरी दे देते हैं. रत्न और रूपा को लगता है कि सचमुच टप्पू और सोनू की शादी होने वाली है. खुशी में वे मिठाई लेकर आत्माराम भिड़े के घर पहुंच जाते हैं.
वो भिड़े और माधवी को मीठा खिलाते हैं और टप्पू-सोनू की शादी की बधाई दे देते हैं. यह सुनकर भिड़े और माधवी एकदम शॉक्ड रह जाते हैं.
आगे क्या होगा?
अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भिड़े और माधवी इस अफवाह पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. क्या गोकुलधाम में इस गलतफहमी से नया हंगामा खड़ा होगा या सचाई जल्दी सामने आ जाएगी? दर्शक अब बेसब्री से इस मजेदार ट्रैक का इंतजार कर रहे हैं.
