Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स संग भागकर शादी करेगी सोनू, अभिनव संग तोड़ेगी सगाई, Video

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि सोनू और टप्पू मिलकर प्लान बनाते हैं कि वह भागकर शादी करेंगे. वह सुबह 11 बजे एक मंदिर में मिलेंगे.

By Ashish Lata | March 5, 2025 11:48 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. सीरियल की लेटेस्ट कहानी सोनू और टप्पू की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां अभिनव नाम का लड़का भिड़े फैमिली में रिश्ता लेकर आता है. वह सोनू को देखता है और उसे वह पसंद भी आ जाती है. ऐसे में जोशी काका कहते हैं कि लड़का पक्ष को तो सबकुछ अच्छा लगा, अब सोनू और आत्माराम आप बताओ, आपका इस रिश्ते के बारे में क्या कहना है. भिड़े कहता है कि उन्हें भी लड़का पसंद है.

सोनू-अभिनव की धूमधाम से हुई सगाई

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अभिनव के फैमिली कहते हैं कि जब दोनों पक्ष शादी के लिए राजी है, तो हमें बिना देर किए सगाई कर देनी चाहिए. इसपर भिड़े कहते हैं कि उन्होंने कुछ भी तैयारियां नहीं की है, तो लड़के की फैमिली कहती है कि वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं और उनके पास सोनू और अभिनव के लिए अंगुठी भी है. फिर क्या था दोनों परिवार ने रस्में पूरी की और सोनू-अभिनव ने एक दूसरे को रिंग पहनाई. इधर सगाई का पूरा ड्रामा गोली, पिंकू और गोगी छिपके देख रहे थे. वह दौरकर जाते हैं और टप्पू को यह बात बताते हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

भागकर शादी करने की प्लानिंग करेंगे टप्पू और सोनू

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि टप्पू सोनू से मिलने के लिए क्लब हाउस से बाहर निकलता है, तभी वह देखता है कि सोनू अभिनव के साथ कार में कहीं जा रही है, जैसे ही वह जाने वाली होती है, सोनू चुपके से टप्पू को संकेत देती है कि वह यह शादी नहीं चाहती है. यह देखकर टप्पू खुश हो जाता है. अब एक मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया कि सोनू और टप्पू भागकर शादी करने का प्लान बनाते हैं. टप्पू कहता है कि उनके पास यही आखिरी रास्ता है. जिसपर सोनू भी हामी भरती है. क्या दोनों अपने परिवार के खिलाफ जाकर यह फैसला उठाएंगे. या कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट आएगा.