Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को मिल गई नई दयाबेन, शूटिंग हुई शुरू, दिशा वकानी का कटा पत्ता
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन पिछले कई सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब हैं. अब लगता है उनका शो से पत्ता कट चुका है. उनकी जगह पर नई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन चल रहा है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय से चलने वाले शो में से एक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बड़ा बदलाव होने वाला है. फैंस दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. असित मोदी के शो में मशहूर किरदार निभाने वाली दिशा वकानी 2018 में मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं और तब से वापस नहीं लौटी. कुछ महीने पहले ही असित मोदी ने कंफर्म किया था कि दिशा लोकप्रिय सिटकॉम में वापस नहीं आएंगी. अब खबर है कि नई दयाबेन के लिए ऑडिशन चल रहे हैं.
शो में होगी नई दयाबेन की वापसी
न्यूज18 को एक सूत्र ने बताया कि असित मोदी दयाबेन के लिए ऑडिशन ले रहे है और उन्हें कोई एक महिला पसंद आ गई है. दया की भूमिका के लिए एक एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. टीम फिलहाल नई एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट कर रही है. सूत्र ने यह भी बताया, “हां, यह सही है. असित जी नई दयाबेन की तलाश में थे और हाल ही में, एक ऑडिशन ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. अभिनेत्री के साथ मॉक शूट चल रहे हैं. लगभग एक सप्ताह से हमारे साथ शूटिंग कर रही हैं.”
दिशा वकानी की वापसी पर क्या बोले थे असित कुमार मोदी
इससे पहले असित मोदी ने दिशा वकानी की TMKOC में वापसी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, “मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं. उनके दो बच्चे हैं. वह मेरी बहन जैसी हैं और उन्होंने मुझे राखी बांधी है. आज भी उनके परिवार से हमारा बहुत करीबी रिश्ता है.” तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब दिलीप जोशी, अमित भट्ट, मंदार चंदवादकर, मुनमुन दत्ता और तनुज महाशब्दे मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह शो 2008 से सोनी सब टीवी पर प्रसारित हो रहा है. शो फिलहाल SonyLIV पर स्ट्रीम हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Sikandar: सलमान खान ने बताया क्यों साउथ में फ्लॉप होती हैं उनकी फिल्में, बोले- रजनीकांत के फैंस….
