Fact Check: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई दयाबेन की एंट्री से खिले जेठालाल, जानें वायरल वीडियो का सच
Fact Check Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके जाने के बाद जेठालाल संग उनकी जुगलबंदी काफी याद आती है. हालांकि सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. इसमें दयाबेन की री-एंट्री दिखाई जा रही है.
Fact Check Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पिछले काफी समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस अपने पसंदीदा किरदार दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी लोकप्रिय सिटकॉम में प्रतिष्ठित किरदार निभाती थीं. उन्होंने साल 2018 में मेटरनिटी लीव ली और तब से वापस नहीं लौटीं. शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने अक्सर पुष्टि की है कि नई दयाबेन की तलाश चल रही है, एक वायरल वीडियो ने नेटिजन्स को हैरान और उत्साहित कर दिया है. इसमें नई दयाबेन देखने को मिल रही है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई दयाबेन की हुई एंट्री
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसके बारे में दावा किया गया था कि यह तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हालिया प्रोमो है. बैकग्राउंड में सिग्नेचर ‘हे जी रे’ म्यूजिक बज रहा था और एक महिला नई दयाबेन के रूप में वापसी करती है. वह न केवल फोन पर बात करती हुई दिखाई देती है, बल्कि अहमदाबाद से मुंबई तक कार में यात्रा भी करती है. वीडियो के अंत में असित मोदी कहते हैं, “हम वादा करते हैं कि दया भाभी जल्द ही शो में दिखाई देंगी.” वीडियो पर लिखा है, “दया वापस आ गई है.”
क्या दयाबेन वाकई TMKOC में वापस आ गई हैं?
हालांकि सोशल मीडिया पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा का वायरल हो रहा वीडियो रियल नहीं बल्कि फर्जी है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाई गई है. अभी तक मेकर्स की तरफ से दयाबेन की शो में वापसी को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
दयाबेन की वापसी पर क्या बोले थे असित कुमार मोदी
कुछ महीने पहले ही असित मोदी ने न्यूज18 से खास बातचीत में पुष्टि की थी कि दिशा लोकप्रिय सिटकॉम में वापस नहीं आएंगी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के क्रिएटर ने कहा, “उनके लिए अब शो में वापस आना मुश्किल है. महिलाओं के लिए शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है. छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना उनके लिए वाकई थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन मैं अभी भी पॉजिटिव हूं. मुझे लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएंगी.”
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor Movie: ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाकर बुरे फंसे डायरेक्टर, विवाद के बाद झुकाना पड़ा सिर
