Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को टक्कर देने पर माधवी ने चुप्पी तोड़ी, कहा- महत्वपूर्ण है दर्शकों के दिलों में बने रहना

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. एक इंटरव्यू में सोनालिका जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ कड़ी टक्कर देने पर बात की. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा.

By Divya Keshri | September 21, 2025 9:52 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी इंडस्ट्री का चहेता शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो हर उम्र के लोगों को पसंद है. 17 साल बाद भी सीरियल दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. शो में भिड़े की पत्नी माधवी आत्माराम भिड़े का किरदार सोनालिका जोशी निभाती हैं. सोनालिका सीरियल से शुरु से जुड़ी हुई है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिरी क्या वजह है कि तारक मेहता शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 जैसे शोज को कड़ी टक्कर दे रहा है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा को’ ‘क्योंकि 2’ जैसे बड़े शो को टक्कर देने पर क्या बोली माधवी भिड़े?

सोनालिका जोशी से इंडिया फोरम ने बातचीत में पूछा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ‘क्योंकि 2’ जैसे अन्य लोकप्रिय शो को भी कड़ी टक्कर दे रहा है, आप इसपर क्या कहेंगी. इसपर सोनालिका ने जवाब दिया, एक कलाकार के रूप में मैं मानती हूं कि मेरा काम सिर्फ काम करना है. हमारी टीम कभी इस बात पर ध्यान नहीं देती कि हम कितनी संख्या में कुछ दे रहे हैं. हम सिर्फ अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते हैं. लोगों का जो प्यार हमें मिलता है, हम उसे सम्मान और आभार के साथ लेते हैं. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे दर्शक कभी बोर महसूस न करें.

सोनालिका जोशी ने कहा- सबसे महत्वपूर्ण है दर्शकों के दिलों में बने रहना

सोनालिका जोशी में आगे कहा, यह सिर्फ एक्टर्स की बात नहीं है. हमारी राइटिंग टीम, प्रोडक्शन टीम हम सब एक ही पेज पर हैं. हम मिलकर काम करते हैं ताकि अपने दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर सकें. व्यक्तिगत रूप से मैं टीआरपी नहीं गिनती. मुझे यह परवाह नहीं कि यह ऊपर जा रही है या नीचे. सबसे महत्वपूर्ण है दर्शकों के दिलों में बने रहना. यही वह टीआरपी है जो मेरे लिए वास्तव में मायने रखती है.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: जॉली एलएलबी 3, निशानची या अजेय? दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन बनी हिट और कौन फेल?