Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी संग काम करने पर जेठालाल ने किया रिएक्ट, कह दी ये बात
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से एक शुरुआत से दिलीप जोश और मुनमुन दत्ता जुड़े हुए हैं. दोनों को साथ में काम करते हुए 17 साल हो गए है. सीरियल में दोनों के बीच की केमस्ट्री दर्शकों को अच्छी लगती है. अब इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 17 साल हो गए हैं. शो के किरदार जेठालाल, बबीता जी, भिड़े, पोपटलाल, माधवी भाभी दर्शकों के दिलों में बस गए हैं. शो को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. हालांकि फैंस दयाबेन को काफी मिस करते हैं और उनकी वापसी अभी तक नहीं हुई है. असित मोदी ने कई इंटरव्यूज में बताया है कि उनकी वापसी संभव नहीं है. इसके अलावा जेठालाल और बबीता जी के बीच नोकझोंक दर्शकों को काफी अच्छी लगती है. इस बीच दिलीप जोशी ने मुनमुन दत्ता संग शो में अपनी केमेस्ट्री को लेकर बात की.
शो में बबीता जी संग अपनी केमेस्ट्री पर क्या बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने कहा, “एक एक्टर के तौर पर मैं हमेशा इस बात का ध्यान रखता हूं कि मासूमियत और अश्लीलता के बीच की पतली रेखा कभी पार न हो.” शो से जुड़ा एक किस्सा उन्होंने बताया, शुरुआती दिनों में हम अहमदाबाद आउटडोर शूट के लिए ओल्ड एज होम गए थे. वहां पर बहुत सारी दादियां थी और उन्होंने मुझे कहा उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी पसंद है और जिस तरह से मैं बबीता जी कहता हूं, उन्हें वह बहुत अच्छा लगता है. मुझे ये जानकार हैरानी हुई कि इतने पारंपरिक सोच वाले लोग भी शो को एंजॉय कर रहे थे. एक्टर ने आगे कहा, अगर आप सोसाइटी के अनुसार देखेंगे, ये एक अलग किस्म का रिलेशनशिप है और वह इसकी मासूमियत देखकर स्वीकार कर रहे हैं. एक एक्टर के तौर पर और एक स्क्रिप्ट राइटर के रूप में हम सही डायरेक्शन में जा रहे हैं.
बिग बॉस 19 का हिस्सा होंगी मुनमुन दत्ता?
सलमान खान का शो बिग बॉस 19 में मुनमुन दत्ता की एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा तल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को मेकर्स ने फिर से अप्रोच किया था. अबतक एक्ट्रेस को कई बार शो का ऑफर मिल चुका है, लेकिन उन्होंने हर बार इसे मना किया है. एक बार फिर से शो में उनकी एंट्री को लेकर चर्चा हो रही है. फिलहाल इसपर ना तो मुनमुन और ना ही मेकर्स की तरफ से कुछ कहा गया है. बिग बॉस 19 का नया लोगो हाल ही में चैनल ने जारी किया था. कहा जा रहा है कि इस बार शो टीवी पर एक लंबे समय के लिए आएगा.
