TMKOC : जेठालाल ने बताया- शुरुआत में ऐसा लगा जैसे अस्‍पताल में शूटिंग कर रहे हैं…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Dilip Joshi on Shooting : कोरोना वायरस महामारी के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सारे मानदंड शुरू किए गए हैं. जिसमें मास्क-फेस प्रोटेक्शन पहनना, सैनिटाइज़र का इस्‍तेमाल, सामाजिक दूरी बनाए रखना और घर के अंदर रहना जितना संभव हो सके शामिल हैं. अब तीन महीने के बाद मुंबई में कड़े दिशा-निर्देशों के साथ फिर से शूटिंग शुरू हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 10:25 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : कोरोना वायरस महामारी के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सारे मानदंड शुरू किए गए हैं. जिसमें मास्क-फेस प्रोटेक्शन पहनना, सैनिटाइज़र का इस्‍तेमाल, सामाजिक दूरी बनाए रखना और घर के अंदर रहना जितना संभव हो सके शामिल हैं. अब तीन महीने के बाद मुंबई में कड़े दिशा-निर्देशों के साथ फिर से शूटिंग शुरू हो चुकी है. टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शूटिंग भी शुरू हो गई है. अब एक इंटरव्‍यू में शो में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने शूटिंग एक्‍सपीरीयंस साझा किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्‍यू में, दिलीप जोशी ने बताया कि नये प्रोटोकॉल के बीच सेट पर वापस आ गए है. उनके अनुसार, पहले कुछ दिनों ऐसा लगा जैसे किसी अस्पताल के अंदर शूटिंग कर रहे है.

दिलीप जोशी ने बताया, “हमने सेट पर शूटिंग की पूरी प्रक्रिया को बदल दिया है क्योंकि इस महामारी के दौरान इतने लोगों के साथ शूटिंग करना संभव नहीं है. हमारे पास एक बड़े तकनीकी स्‍टाफ भी है और उन्हें भी सावधानी बरतनी है. वे अपने हाथों को सैनिटाइज कर रहे हैं और मास्क पहनना भी अनिवार्य है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू की, तो दो दिनों तो ऐसा लगा जैसे हम एक अस्पताल में शूटिंग कर रहे हैं, क्योंकि चारों ओर सैनिटाइज़र की तेज गंध थी, हर कोई मास्क पहने हुए था. हमने सोचा ऐसे हालात में कॉमेडी कैसे कर पाएंगे. लेकिन मुझे लगता है कि स्थिति ऐसी है कि हम कुछ नहीं कर सकते है और हमें इसके लिए अनुकूल होना चाहिए. हम अपने स्तर से पूरी कोशिश करते हैं कि यह हमारे काम को नुकसान न पहुंचाए और हम लोगों को पहले की तरह एंटरटेन कर सकें.’

Also Read: TMKOC: स्मोकिंग करते ‘माधवी भाभी’ के इस फोटो ने मचाया था तहलका, अब एक एपिसोड के लेती हैं इतने पैसे

वह किस तरह की सावधानियां बरत रहे हैं? इस बारे में उन्होंने कहा, कम स्टार कास्ट के साथ काम करना सुनिश्चित कर रहे हैं और सेट पर सामाजिक दूरी बनाए रख रहे हैं. दिलीप ने अपने निर्माता असित कुमार मोदी को सारी व्यवस्था करने और हर कुछ मीटर पर सैनिटाइज़र रखने का श्रेय दिया. 52 वर्षीय अभिनेता ने कहा, “सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए हमारे सेट्स पर हमारे निर्माता ने सेटों पर अच्छी व्यवस्था की है, उन्हें सेटों पर सैनिटाइज़र दिए गए हैं.”

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version