Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता जी को ऑफर हुआ था सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, इस वजह से ठुकराया
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है. जहां रियालिटी शो को उनके 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि मुनमुन दत्ता को भी यह शो ऑफर हुआ था.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को पिछले 16 सालों से एंटरटेन करता आ रहा है. इसमें बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता काफी पॉपुलर हैं. अपनी आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति और अभिनय कौशल से एक्ट्रेस ने देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर भी मुनमुन काफी एक्टिव हैं. वह अपने डे टूडे लाइफ की डिटेल्स शेयर करती है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि मुनमुन दत्ता को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया.
मुनमुन दत्ता ने क्यों रिजेक्ट किया सेलिब्रिटी मास्टरशेफ
टाइमस ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो मुनमुन दत्ता को लोकप्रिय रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लिए संपर्क किया गया था. वह बंगाल से है, ऐसे में उन्हें अच्छा खाना बनाना आता है. हालांकि, अपनी मौजूदा कमिटमेंट्स और शो के शेड्यूल के बीच तालमेल के कारण, वह साइन नहीं कर सकीं. अगर एक्ट्रेस रियालिटी शो का हिस्सा बनती तो उनके कुकिंग स्कील्स देखने में दर्शकों को खूब मजा आता.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कौन सा रोल निभाती हैं मुनमुन दत्ता
अपनी एक्टिंग करियर के अलावा, मुनमुन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है. उनके 8.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता, कृष्णन अय्यर की पत्नी का रोल निभाती है. उनकी और जेठालाल की जुगलबंदी भी फैंस को खूब पसंद आती है. उन्होंने 2004 में ‘हम सब बाराती’ से अपने करियर की शुरुआत की और ‘द खतरा शो’, ‘बिग बॉस 15’ जैसे कुछ रियलिटी शो में एक चैलेंजर के रूप में अतिथि भूमिका निभाई. मुनमुन ने ‘हॉलिडे’ और ‘मुंबई एक्सप्रेस’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
