SP Balasubrahmanyam Health Update: कोरोना पॉजिटिव दिग्‍गज गायक की हालत बिगड़ी, ICU में शिफ्ट

sp balasubrahmanyam health update corona positive singer health deteriorated shifted to icu: भारतीय संगीत जगत के मश‍हूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) होने के बाद से अस्‍पताल में भर्ती हैं. उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हुआ था. लेकिन गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद एसपी बालासुब्रमण्यम को इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में ट्रांसफर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2020 7:08 PM

SP Balasubrahmanyam Health Update: भारतीय संगीत जगत के मश‍हूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) होने के बाद से अस्‍पताल में भर्ती हैं. उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हुआ था. लेकिन गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद एसपी बालासुब्रमण्यम को इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में ट्रांसफर किया गया है. उन्‍हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

एएनआई के अनुसार, 13 अगस्त की रात को एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत बिगड़ गई. मेडिकल टीम की सलाह के बाद उन्‍हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वह लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

बता दें कि 5 अगस्‍त को एसपी बालासुब्रमण्यम ने कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा कर दी थी. वीडियो में उन्‍होंने खुलासा किया था कि, उन्‍होंने COVID-19 परीक्षण कराया क्योंकि वह सर्दी और बुखार से पीड़ित थे.

Also Read: ‘तारक मेहता’ एक्‍टर गुरुचरण सिंह के पिता की हुई इमरजेंसी सर्जरी, सोढ़ी ने कही ये भावुक बात

उन्होंने कहा था कि उन्‍हें क्‍वारेंटाइन की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का विकल्प चुना क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनके परिवार के सदस्य वायरस के संपर्क में आए.

उन्होंने बताया था कि अभी उनकी हालत ठीक है. बुखार कम हो गया लेकिन सर्दी जुकाम अभी भी जारी है. उन्‍होंने उम्मीद जताई है कि कुछ दिनों के अंदर यह लक्षण भी खत्म हो जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टर उनकी अच्‍छे से देखभाल कर रहे हैं. एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने दोस्‍तों से गुजारिश की है कि वह ठीक हैं और उन्‍हें कॉल न करें.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version