The Raja Saab Trailer Reactions: हिट या फ्लॉप? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘द राजा साब’ का ट्रेलर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शंस
The Raja Saab Trailer Reactions: साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में है. 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर देखकर कुछ दर्शकों ने इसकी तारीफ की, हालांकि कई लोगों ने निराशा जताई.
The Raja Saab Trailer Reactions: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में उनकी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर रिलीज हुआ और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और यह केवल तेलुगू या हिंदी में नहीं बल्कि पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक यह पहुंच सके. इसी बीच ट्रेलर के रिलीज होते ही इंटरनेट पर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
ट्रेलर पर सोशल मीडिया का हाल
ट्रेलर को लेकर ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फैंस ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने एक्स पर ट्रेलर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बोरिंग… इससे ज्यादा उम्मीद थी.” वहीं दूसरे यूजर ने ट्रेलर में डाले गए कॉमिक डायलॉग्स की तारीफ करते हुए लिखा, “डायलॉग्स बहुत मजेदार हैं, प्रभास की कॉमिक टाइमिंग ने मजा बढ़ा दिया.” कुछ लोग म्यूजिक से नाराज दिखे और एक यूजर ने तो साफ लिखा, “ट्रेलर का म्यूजिक ठीक नहीं है. रिव्यू देख लो, किसी ने भी म्यूजिक की तारीफ नहीं की. फेवोरिटिज्म छोड़कर काम सही से करो. निराश हूं.”
ट्रेलर में क्या दिखा?
ट्रेलर की शुरुआत प्रभास से होती है, जिसमें स्क्रीन पर एक रहस्यमयी आवाज आती है जो कहती है, “अब तुम्हारा दिमाग मेरे कंट्रोल में है और तुम सिर्फ मेरी कमांड मानोगे.” इसके बाद प्रभास अजीबोगरीब घटनाओं से जूझते नजर आते हैं. ऐसा लगता है जैसे उनका किरदार किसी दूसरी दुनिया से जुड़ गया हो या अपने अतीत के डरावने अनुभवों में फंस गया हो. ट्रेलर सबसे दमदार तब लगता है जब कैमरा सीधा संजय दत्त की तस्वीर पर टिकता है. उनका किरदार खतरनाक और रहस्यमयी लुक में दिखाई देता है. इसके बाद प्रभास का एक्शन अवतार देखने को मिलता है, जहां वो दुश्मनों से भिड़ते हुए जबरदस्त स्टाइल में नजर आते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में प्रभास और संजय दत्त के अलावा निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका जैसे कलाकार शामिल है. बता दें, प्रभास ने ‘बाहुबली’ के बाद खुद को पैन इंडिया स्टार साबित कर दिया था. इसके बाद उनकी हर फिल्म से दर्शकों की बहुत उम्मीदें रहती हैं. हालांकि, उनकी पिछली कुछ फिल्मों को उतना प्यार नहीं मिल पाया, जितनी उम्मीद की जा रही थी. ऐसे में ‘द राजा साब’ उनके लिए एक अहम फिल्म मानी जा रही है. दर्शकों से मिली-जुली रिएक्शंस के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाई करती है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के सामने नीलम गिरी ने अमाल मलिक के साथ किया फ्लर्ट, कह दिया – ‘I Love You’
ये भी पढ़ें: Navratri Hindi Songs: हिंदी के इन सुपरहिट भजनों से मां दुर्गा के भक्ति में हो जाइए लीन, देखें लिस्ट
