Coronavirus : सोना महापात्रा ने कनिका कपूर को लगाई लताड़, दुष्यंत सिंह पर भी उठाये सवाल

Sona Mohapatra lashed out on Kanika Kapoor : बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. इसके बाद कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा संसद भवन में उनके पास बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन और अनुप्रिया पटेल ने खुद को पृथक कर लिया है.

By Budhmani Minj | March 21, 2020 4:28 PM

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. इसके बाद कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा संसद भवन में उनके पास बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और अनुप्रिया पटेल ने खुद को पृथक कर लिया है. कनिका के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया है. अब सिंगर सोना महापात्रा ने लताड़ लगाई है.

सोना महापात्रा ने ट्वीट कर कनिका कपूर को गैर-जिम्‍मेदार बताया है. उन्‍होंने लिखा- बात यह है कि कनिका कपूर ने भारत में आने के बाद अपनी ट्रैवल हिस्ट्री को छुपाया (भगवान जाने कैसे), लखनऊ, मुंबई में इवेंट्स का हिस्सा बनीं और 5 स्टार में रहते हुए पार्टियों में शामिल हुईं वो भी तब जब उन्हें वायरस था. जो भी लोग मुझे ज्ञान दे रहे हैं, यहां देख लो.’

सोना महापात्रा ने कनिका की पार्टी में जाने को लेकर दुष्यंत सिंह पर भी सवाल उठाये हैं. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ और हां जो नेता और लीडर हमें सोशल डिस्टेन्स का ज्ञान दे रहे हैं वो खुद कोरोना वायरस के बीच पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. एमपी और यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री दुष्यंत कुमार खुद कनिका कपूर के साथ थे. कर्नाटक के सीएम 2000 लोगों के साथ मिलकर शादी में गए थे.’

जब से कनिका कपूर की खबरें सामने आई है लोग लगातार उन्‍हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. इस मामले के सामने आने के बाद वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया था, ‘‘कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं.” उन्होंने लिखा था, ‘‘सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन (स्व पृथक) में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं.’

अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट किया था,’ मैंने कल एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. सांसद दुष्यंत सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. एहतियाती कदम उठाते हुए मैं खुद को अलग कर रही हूं. मैं सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करूंगी.’ वहीं ओ ब्रॉयन ने कहा कि उन्होंने खुद को दिल्ली में स्थित अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘खुद को पृथक कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया, क्योंकि मैं 18 मार्च को संसद भवन में दो घंटे तक सांसद दुष्यंत के साथ बैठा था.’

Next Article

Exit mobile version