Rise And Fall: टास्क के बाद पावर स्टार पर प्यार लुटाती दिखी आकृति नेगी, कहा- ‘पवन जी, I Love You’
Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और कंटेस्टेंट आकृति नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आकृति टास्क के बाद पवन सिंह पर प्यार लुटाते नजर आ रही है.
Rise And Fall: रियलिटी शोज का क्रेज दर्शकों में इन दिनों लगातार बढ़ते जा रहा है. जहां एक ओर बिग बॉस 19 दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर अशनीर ग्रोवर का नया शो ‘राइज एंड फॉल’ भी फैन्स की वॉचिंग लिस्ट में जगह बना चुका है. इस शो में अलग-अलग सेलिब्रिटीज टास्क और स्ट्रैटेजी के दम पर आगे बढ़ते हैं. शो के पहले सीजन में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की एंट्री ने फैन्स का उत्साह और बढ़ा दिया है. इसी बीच हाल ही में शो से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट आकृति नेगी और पवन सिंह की बॉन्डिंग ने सबका ध्यान खींच लिया.
पवन जी…I Love You…
इस वायरल वीडियो में पवन और आकृति एक टास्क करते है, जिसे पूरा करने के बाद आकृति पवन से कहती हैं कि “पवन जी…I Love You.” इस पर पवन भी हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “अरे बाबू, थैंक्यू सो मच बेटा, लव यू.” शो राइज एंड फॉल में भी बिग बॉस की तरह कंटेस्टेंट्स को हर हफ्ते खुद को बचाने के लिए टास्क करना होता है. आकृति नेगी भी एक टास्क दिया गया, जिसमें पवन सिंह उनके पार्टनर थे. आकृति के आंखों पर पट्टी बंधी थी और उन्हें अपने पार्टनर की मदद से रास्ता ढूंढना था. टास्क मुश्किल था लेकिन दोनों ने इसे पूरा किया.
आकृति नेगी का सफर
टास्क पूरा होने के बाद आकृति और पवन की ये बातें सुन कर सभी कंटेस्टेंट्स अपनी हंसी को रोक नहीं पाए. आकृति नेगी टीवी की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं. वह एमटीवी रोडीज 19 का हिस्सा रह चुकी हैं और स्प्लिट्सविला 15 की विनर भी रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. पवन सिंह के साथ उनकी दोस्ती और मस्ती अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें, पवन सिंह ने शो के पहले ही दिन आकृति को फिल्म के लिए ऑफर दिया था, जिसके बाद यह वीडियो भी फैंस के बीच वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं, ये दो जॉली होस्ट बन घरवालों पर करेंगे वार
