Alia Bhatt Special Post: राहा कपूर का प्यारा सरप्राइज, आलिया ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
Alia Bhatt Special Post: रणबीर कपूर ने अपने 43वें जन्मदिन को परिवार संग मनाया. बेटी राहा ने पिता के लिए खास बर्थडे कार्ड बनाया. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रणबीर को विश किया. फैंस और सेलेब्स ने भी इस मौके पर शुभकामनाएं दीं.
Alia Bhatt Special Post: बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो और पॉपुलर अभिनेता रणबीर कपूर ने कल अपना 43वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया. इस मौके पर सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि फैंस और सेलेब्स ने भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेजीं. खास बात यह रही कि रणबीर की पत्नी आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा ने मिलकर इस दिन को यादगार बना दिया, और राहा ने अपने पापा के लिए एक प्यारा सा सरप्राइज तैयार किया.
राहा का प्यारा सरप्राइज
रणबीर कपूर के जन्मदिन को और भी यादगार बनाने के लिए उनकी बेटी राहा ने पिता को एक स्पेशल सरप्राइज दिया. आलिया और राहा ने मिलकर रणबीर के बर्थडे को एक्स्ट्रा स्पेशल बना दिया. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पहली तस्वीर में रणबीर और आलिया को सनसेट का आनंद लेते देखा गया.
दूसरी तस्वीर में रणबीर और राहा केक के साथ गेम खेलते नजर आए. वहीं आलिया ने इस पोस्ट के साथ रणबीर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया और लिखा, “हमारे पूरे सोल को हैप्पी बर्थडे”.
तीसरी तस्वीर में राहा ने अपने पिता के लिए स्पेशल बर्थडे कार्ड बनाया, जिसमें लिखा था, “दुनिया के बेस्ट पापा को हैप्पी बर्थडे”. यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस राहा के अपने पिता के प्रति प्यार को देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं. इस मौके पर रणबीर कपूर को बिपाशा बसु, नम्रता शिरोडकर समेत कई सेलेब्स ने भी जन्मदिन की बधाई दी.
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: “माहौल बना दिया भाई”- एल्विश यादव ने रिंकू सिंह को वीडियो कॉल पर दी जीत की बधाई
