पूरे परिवार के साथ बॉलीवुड एक्टर Purab Kohli को हुआ था Corona, अब ऐसी है हालत

Purab Kohli को कोरोना वायरस हो गया था. उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी कोरोना हो गया था.

By Divya Keshri | April 8, 2020 8:47 AM

बॉलीवुड अभिनेता पूरब कोहली (Purab Kohli) को कोरोना वायरस हो गया था. उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी कोरोना हो गया था. इसकी जानकारी पूरब ने इंस्टाग्राम पर दी है. अभी वो इस समय अपने परिजनों के साथ लंदन में रह रहे हैं.

Also Read: न्यूयॉर्क की सड़कों पर मस्ती में नाचती नजर आईं Sara Ali Khan, फैंस बोले- वाह

पूरब और उनका परिवार बीते दो सप्ताह से लंदन में सेल्फ आइसोलेशन में रह रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये बताया है कि उनके जनरल फिजिशयन ने बताया कि वो और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था. पहले उनके परिवार में आम फ्लू जैसे ही लक्षण थे लेकिन बाद में पता चला कि सब कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

पूरब ने बताया, ‘बेटी इनाया को सबसे पहले फ्लू हुआ, 2 दिनों तक खांसी और जुकाम था. फिर वाइफ लूसी को सीने में ज्यादा तकलीफ हुई. खांसी के लक्षण दिखे फिर मुझे हुआ और फिर मेरे बेटे को. पहले मुझे एक दिन के लिए बहुत तेज सर्दी जुकाम हुआ. फिर वो ठीक हुआ तो 3 दिनों तक खांसी हुई. हममें से 3 को बेहद हल्का 100 से 101 बुखार हुआ. मेरे बेटे को सबसे लास्ट में हुआ और उसे 3 रातों तक 104 बुखार रहा. नाक भी बहती रही और हल्की खांसी भी थी. पांचवें दिन उसका बुखार उतर गया.

पूरब ने आगे लिखा, हम लगातार फोन पर अपने फिजिशन के टच में थे. लंदन में यह सबको हो रहा है और इसे रोकना मुश्किल है. हमारे जानने वाले कुछ लोगों को भी हुआ है. आपसे बस इसलिए शेयर करना चाहता था ताकि यह जानकर डर कम हो कि किसी को यह हुआ था और वह अब ठीक है. बुधवार को हम सब सेल्फ क्वॉरंटीन से बाहर आ चुके हैं और अब संक्रमण फैलाने वाले नहीं रहे.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘हम 4 से 5 बार भाप ले रहे थे और नमक के पानी से गरारा, अदरक- शहद का मिक्स ताकि गले को आराम मिले और इससे वाकई मदद मिली. साथ ही गरम पानी की बोतल से चेस्ट की सिंकाई, गरम पानी से नहाना. साथ ही काफी सारा रेस्ट. दो हफ्ते के बाद भी लग रहा है कि हमारा शरीर रिकवर हो रहा है.’

उन्होंने लास्ट में लिखा, कृपया सुरक्षित रहें. उम्मीद करता हूं कि आप में से किसी को यह न हो लेकिन अगर होता है तो ध्यान रखें कि आपका शरीर इससे लड़ने के लिए मजबूत हो. डॉक्टर से सलाह जरूर लें क्योंकि हर केस की इंटेंसिटी अलग होती है, जैसे कि मेरे ही घर में था. कृपया घर रहें और शरीर को जितना हो सके आराम दें.

बता दें कि पूरब कोहली ‘रॉक ऑन, रॉक ऑन 2, टाइपराइटर, आवारापन, शादी के साइड इफेक्ट्स’ में काम कर चुके हैं. इसके अलावा शरारत, सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार में भी नजर आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version