Priya Marathe Death: ‘पवित्र रिश्ता’ की एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद एक्ट्रेस ने कहा दुनिया को अलविदा
Priya Marathe Death: टीवी का पॉपुलर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे अब हमारे बीच नहीं रहीं. एक्ट्रेस का निधन कैंसर की वजह से हो गया. उनकी उम्र 38 साल थी. उन्होंने कई शोज में काम किया था, जिसमें ‘सावधान इंडिया’, चार दिवस ससुचे’,‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ शामिल हैं.
Priya Marathe Death: पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन हो गया है. महज 38 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के मीरा रोड स्थित घर पर अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और आखिरकार इस बीमारी के आगे हार गईं. वह सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि मराठी इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम थीं और कई मशहूर टीवी सीरियल्स और वेब शोज में नजर आ चुकी थी. उनके निधन पर फैंस दुख व्यक्त कर रहे हैं.
कैंसर से लड़ रही थी प्रिया मराठे
प्रिया मराठे कुछ सालों से कैंसर से लड़ रही थी. शुरुआती दौर में उन्होंने हिम्मत से इस बीमारी का सामना किया और पूरी तरह ठीक होकर अपनी सामान्य जिंदगी में लौट आईं. इस दौरान कुछ थिएटर टूर के लिए वह विदेश भी गई. हालांकि फिर से उनका कैंसर लौट आया और उनका इलाज फिर से शुरू हुआ. हालांकि उनकी हालत ठीक नहीं हुई और 30 अगस्त को उनका निधन हो गया.
प्रिया मराठे ने इन शोज में किया था काम
प्रिया मराठे ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में नेगिटिव रोल वर्शा देशपांडे का किरदार निभाया था. शो में सुशांत सिंह राजूपत और अंकिता लोखंडे ने लीड रोल निभाया था. प्रिया ने ‘पवित्र रिश्ता’ के अलावा ‘उतरन’, ‘कसम से’, ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स’, ‘सावधान इंडिया’, चार दिवस ससुचे’,‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शोज में काम किया था. आखिरी बार एक्ट्रेस शो Tuzech Mi Geet Gaat Aahe में नजर आई थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म में ‘हमने जीना सीख लिया’ एक्टिंग किया था. वह फिल्म Ti Ani Itar में भी काम कर चुकी थी. हालांकि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई.
यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: सीरियल में हुई नयी एंट्री, राजन शाही ने कहा- हम उन्हें शो में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए लाए हैं
