Perfect Family Trailer Out: एक्टिंग के बाद प्रोड्यूसर बने पंकज त्रिपाठी, मस्ती, ड्रामा और इमोशंस से भरी ‘परफेक्ट फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज

Perfect Family Trailer Out: ‘परफेक्ट फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है. यह सीरीज एक पंजाबी परिवार की नोकझोंक, प्यार और इमोशंस को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है, जो 27 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज होने वाली है.

By Shreya Sharma | November 20, 2025 2:44 PM

Perfect Family Trailer Out: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘परफेक्ट फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. इसमें एक ऐसी पंजाबी फैमिली दिखाई गई है जिसमें प्यार, तकरार और बहुत सारी मजेदार नोकझोंक भी है. यह सीरीज सिर्फ एक हल्की-फुल्की कॉमेडी नहीं, बल्कि परिवार के उन इमोशनल पहलुओं को दिखाती है जिन पर बात नहीं होती. इस सीरीज में नेहा धूपिया, गुलशन देवैया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा और गिरीजा ओक गोडबोले जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

कैसी होगी सीरीज की कहानी?

कहानी एक पंजाबी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो देखने में बिल्कुल साधारण लगता है, लेकिन असल में हर सदस्य अपने-अपने संघर्षों से जूझ रहा है. सीरीज में दिखाया गया है कि एक परिवार मिलकर समस्याओं का सामना करता है और कभी-कभी हंसी के जरिए बड़ी मुश्किलें भी हल हो जाती हैं. नेहा धूपिया और गुलशन देवैया की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक है. वहीं मनोज पाहवा और सीमा पाहवा हमेशा की तरह अपनी शानदार एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं. उनकी मौजूदगी ही किसी भी फ्रेम को जीवंत बना देती है.

पंकज त्रिपाठी ने प्रोड्यूसर के रूप में किया डेब्यू 

यह सीरीज भारत की पहली लंबी फॉर्मैट वेब सीरीज है, जो सीधे यूट्यूब पर एक रिलीज होगी. इस शो को ‘JAR Series’ के तौर पर पेश किया गया है और अजय राय की JAR Pictures ने निर्माता मोहित छाबड़ा के साथ मिलकर बनाया है. खास बात यह है कि इस सीरीज के साथ ही मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने प्रोड्यूसर के रूप में अपना डेब्यू भी किया है. यह 27 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी, जिसमें कुल 8 एपिसोड होंगे. यह इमोशंस, हंसी और रियल-लाइफ मुद्दों का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के बच्चों को लेकर भविष्यवाणी हुई झूठी, वाइफ आकांक्षा चमोला ने फैमिली वीक में इन अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

ये भी पढ़ें: South Horror Comedy Movies on OTT: डर के साथ हंसी का तड़का लगाती है साउथ की ये शानदार हॉरर-कॉमेडी फिल्में, देखें लिस्ट