Paatal Lok Public Review: हाथीराम चौधरी ने मचाई ‘पाताल लोक’ में हलचल, प्रशंसकों ने की तारीफ, जानें क्‍या है कहानी?

Paatal Lok Public Review know paatal lok story amazon prime video: अमेजन प्राइम टाइम पर वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म का पहला पोस्‍टर आउट होते ही फिल्‍म जबरदस्‍त सुर्खियां बटोर रही है. इस सीरीज में हाथीराम चौधरी के किरदार को जबरदस्‍त तरीके से पेश किया गया है. इस किरदार को जयदीप अहलावत ने निभाया है. हिंदी दर्शकों के बीच 'सेक्रेड गेम्स' या 'मिर्ज़ापुर' जैसा ट्रेंड कम ही वेब सीरीज ने सेट किया है लेकिन 'पाताल लोक' दर्शकों की उम्‍मीद पर खरी उतरती नजर आ रही हैं.

By Budhmani Minj | May 15, 2020 1:21 PM

Paatal Lok Public Review: अमेजन प्राइम टाइम पर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म का पहला पोस्‍टर आउट होते ही फिल्‍म जबरदस्‍त सुर्खियां बटोर रही है. इस सीरीज में हाथीराम चौधरी के किरदार को जबरदस्‍त तरीके से पेश किया गया है. इस किरदार को जयदीप अहलावत ने निभाया है. हिंदी दर्शकों के बीच ‘सेक्रेड गेम्स’ या ‘मिर्ज़ापुर’ जैसा ट्रेंड कम ही वेब सीरीज ने सेट किया है लेकिन ‘पाताल लोक’ दर्शकों की उम्‍मीद पर खरी उतरती नजर आ रही हैं. जबरदस्त क्राइम के साथ बेजोड़ थ्रिलर है. इसमें सब कुछ ऐसा है जो हमारे आसपास घट रहा है. अनुष्‍का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्‍म को दर्शकों को जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है.

कहानी क्‍या है ?

कहानी एक पुलिस वाले हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) की है. उसकी पोस्‍टिंग दिल्ली के आउटर जमुनापार थाने में हुई है. हाथीराम की वाट्सअप यूनिवर्सिटी के मुताबिक, ये एक नहीं तीन दुनिया है. सबसे ऊपर स्वर्ग लोक जिसमें देवता रहते हैं, बीच में धरती लोक, जिसमें आम लोग रहते हैं. सबसे नीचे पाताल लोक, जिसमें कीड़े रहते हैं. पाताल लोक में ही उसकी पोस्टिंग है. इस इलाके में एक ब्रिज है. दिल्ली पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन में इस ब्रिज पर से चार क्रिमिनल्‍स को गिरफ्तार किया है. हथौड़ा त्यागी, टोप सिंह, चीनी और कबीर एम. इन सभी पर मीडिया टाईकून संजीव मेहरा (नीरज काबी) की हत्या की साजिश का आरोप है. इस केस को हाथीराम को सौंपा जाता है. केस में एक के बाद एक उलझे हुए कई पहलू हैं, जिसे हाथीराम को सुलझना है. लेकिन यह इतना आसान नहीं है. सिर्फ दलदल है. वहीं हाथीराम को न सिर्फ पुलिस डिपार्टमेंट बल्कि अपने परिवार को भी समझाना है कि वह हीरो है. क्या हाथीराम वह केसी सुलझा पायेगा? क्‍या खुद को इस दलदल से निकाल पायेगा? यह जानने के लिए आपको वेब सीरीज़ देखनी होगी.

Also Read: जून में शुरू होगी ‘कौन बनेगा करोड़पति’, ‘भाभीजी घर पर है’ सहित कई सीरियल की शूटिंग, फॉलो करनी होगी ये गाइडलाइन्‍स

क्या कहते हैं लोग?

सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर जबरदस्‍त क्रेज देखा जा रहा है. लोग पाताल लोक की सीरीज के साथ साथ जयदीप अहलावत के अभिनय की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के पहले पार्ट में शाहिद का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत एक बाद दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नजर आ रहे हैं. देखें कुछ यूजर्स के रिएक्‍शन…

एक यूजर ने लिखा,’ इसे देखने के लिए पूरी रात बिताई …. यह अच्छा था … भारतीय वेब सीरीज उच्च स्तर पर पहुंच रही है.’

एक और यूजर ने लिखा,’ कला का शानदार नमूना … सभी कलाकारों ने अपना काम शानदार किया … एक अच्छी तरह से बनी अपराध-रहस्य-रोमांच की वेब श्रृंखला. पाताल लोक देखने लायक है. यह भारतीय दर्शकों को निराश नहीं करता है.’

एक यूजर ने लिखा,’ सबसे अच्छी सीरीज में से एक पाताल लोक, यह न केवल मनोरंजन करता है बल्कि आपको स्क्रीन से चिपकाए रखता है, इसने हमारे समाज और व्यवस्था की सभी बुराईयों को निश्चित रूप से अभिव्यक्त किया है. देखना चाहिए!’

Next Article

Exit mobile version