Naatu Naatu गाने के लिए तैयार किये गये थे 118 से ज्यादा डांस स्टेप्स, पैकअप के बाद भी करते थे रिहर्सल

इंडियन एक्सप्रेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में गाने के कोरियाग्राफर प्रेम रक्षित ने बताया था कि, राम चरण और जूनियर एनटीआर को नाटु नाटु की शूटिंग पूरी करने में लगभग 20 दिन लग गए. दोनों में जमकर एनर्जी थी.

By Budhmani Minj | March 13, 2023 10:30 AM

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने “नाटु नाटु” ने 95 वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर जीत लिया है. एमएम कीरवानी द्वारा रचित, चंद्रबोस के लिरिक्स और राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव द्वारा गाया यह गीत मार्च 2022 में रिलीज होने के तुरंत बाद व्यापक रूप से लोकप्रिय हो गया. विदेशी दर्शकों से भी इसे खूब प्यार मिला. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में गाने के हुक स्टेप के वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुए थे. अब इस गाने के हुक-स्टेप को कोरियोग्राफ करने वाले प्रेम रक्षित ने इसकी शूटिंग को लेकर कई खुलासे किये थे.

शूटिंग पूरी करने में लगभग 20 दिन लगे

इंडियन एक्सप्रेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में गाने के कोरियाग्राफर प्रेम रक्षित ने बताया था कि, राम चरण और जूनियर एनटीआर को नाटु नाटु की शूटिंग पूरी करने में लगभग 20 दिन लग गए. दोनों में जमकर एनर्जी थी. राजामौली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने आगे कहा, “राजामौली सर ने मुझे सब कुछ बताया, कौन सा गाना होने वाला है, क्या कॉन्सेप्ट है और सब कुछ.”

स्टेप्स तैयार करने में दो महीने का समय लगा

जहां कलाकारों को गाने की रिहर्सल और शूट करने में लगभग 20 दिन लगे, वहीं प्रेम ने डांस के लिए स्टेप्स तैयार करने में दो महीने का समय लगाया. गाना एक पेपी डांस नंबर है, लेकिन अभिनेता गाने की शूटिंग के दौरान कोई ब्रेक नहीं चाहते थे. प्रेम कहते हैं, “मैंने उन्हें जो भी निर्देश दिये, उन्होंने वही किया. पैक-अप के बाद राजामौली सर हमारे साथ रिहर्सल किया करते थे. इसलिए हम सुबह 6 बजे उठ जाते और रात 10 बजे तक सो जाते. सभी ने बहुत मेहनत की.”

118 से ज्यादा स्टेप्स कंपोज किए थे

हैदराबाद में रहने वाले कोरियोग्राफर ने खुलासा किया कि गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने फोकस बनाये रखा. वो याद करते हैं, ”मैंने इस गाने के लिए 118 से ज्यादा स्टेप्स कंपोज किए थे. आमतौर पर एक गाने के लिए हम 2-3 स्टेप्स कंपोज करते थे लेकिन हम आगे बढ़ रहे थे और कई स्टेप्स बना रहे थे. राम और जूनियर एनटीआर दोनों अपने नृत्य कौशल में शानदार हैं, “एक शेर है जबकि दूसरा चीता है”.

Also Read: Oscars Awards 2023: नाटू नाटू ने रचा इतिहास, मिला बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड,PM मोदी ने जाहिर की खुशी

Next Article

Exit mobile version