Mouni Roy: स्टेज पर अश्लील हरकतों की शिकार हुईं मौनी रॉय, खुद किया खुलासा

Mouni Roy: बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय हरियाणा के करनाल इवेंट में परेशान हुईं. स्टेज पर उन्हें अश्लील हरकत और अपमान का सामना करना पड़ा. मौनी ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया और अधिकारियों से कार्रवाई की अपील की, साथ ही नई कलाकारों की सुरक्षा पर चिंता जताई.

Mouni Roy: अभिनेत्री मौनी रॉय इस समय सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्मों या अभिनय नहीं है. हरियाणा के करनाल में हुए एक इवेंट के दौरान कुछ दर्शकों ने उनका असहज और अपमानजनक व्यवहार किया. मौनी ने सोशल मीडिया पर इस घटना का खुलासा किया और कहा कि हम उनके मेहमान हैं, लेकिन हमें इस तरह परेशान किया गया.

स्टेज पर हुई शर्मनाक घटना

मौनी ने कहा कि जैसे ही वह स्टेज की ओर बढ़ी, कई पुरुषों ने फोटो लेने के बहाने उनके कमर पर हाथ रखा. उन्होंने लिखा, “मैंने कहा ‘सर, कृपया हाथ हटा लें’, लेकिन उन्होंने नहीं माना.”

अश्लील टिप्पणियां और अपमान

मौनी के अनुसार, स्थिति स्टेज पर और भी गंभीर हो गई. स्टेज के सामने खड़े दो पुरुषों ने अश्लील टिप्पणियां कीं और अपमानजनक हाव-भाव दिखाए. मौनी ने बताया कि उन्होंने धीरे-धीरे इनसे कहा कि ऐसा न करें, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उन्हें परेशान करना जारी रखा.

परफार्मेंस पूरा किया, लेकिन परेशान रहीं

हालांकि मौनी मानसिक रूप से परेशान थीं, उन्होंने अपना प्रदर्शन पूरा किया. उन्होंने कहा कि कलाकार केवल अपने काम के जरिए ईमानदारी से कमाई करना चाहते हैं.

नई कलाकारों के लिए चिंता जताई

मौनी ने नए कलाकारों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई. उन्होंने लिखा, “अगर मुझे इस तरह की परेशानी हो रही है, तो नए कलाकारों को क्या झेलना पड़ता होगा. मैं अपमानित और परेशान हूं और अधिकारियों से कार्रवाई की अपील करती हूं.”

स्टेज की ऊंचाई और वीडियो बनाना

मौनी ने यह भी बताया कि स्टेज ऊंचाई पर थी और कुछ पुरुष वीडियो बनाने लगे. जब उन्हें रोका गया, तो उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. मौनी ने कहा कि वे अक्सर अपने अनुभव साझा नहीं करतीं, लेकिन यह स्थिति असहनीय थी.

काम की जानकारी

काम की बात करें तो मौनी रॉय ने पिछली बार द भूतनी और सलकार जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और दर्शकों को प्रभावित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >