Lock Upp: कंगना रनौत के शो में पूनम पांडे बनी ‘कैदी’ नंबर 3, यूजर्स बोले- अब दंगल होगा

लॉक अप में निशा रावल और मुनव्वर फारूकी का नाम फाइनल हो गया है. उन दोनों का प्रोमो वीडियो भी जारी हो चुका है. अब पूनम पांडे का भी वीडियो सामने आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2022 5:33 PM

Lock Upp: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो लॉक अप (Lock Upp) में एक और कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है. इसमें पूनम पांडे (Poonam Pandey) भाग ले रही है. पूनम वैसे तो अपनी बोल्ड तसवीरों को लेकर चर्चा में रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति सैम बॉम्बे से अलग हुई है. पूनम के शो में आने से इतना तो तय है कि इसमें फुल ऑन हंगामा देखने दर्शकों को देखने मिलने वाला है.

लॉक अप में निशा रावल और मुनव्वर फारूकी का नाम फाइनल हो गया है. उन दोनों का प्रोमो वीडियो भी जारी हो चुका है. अब पूनम पांडे का भी वीडियो सामने आ गया है. इसमें पूनम ऑरेंज कलर के जंपसूट में दिख रही है और फिर कंगना रनौत आती है और उन्हें हथकड़ी लगाती है. पूनम शो की तीसरी नंबर की कैदी है. फिल्म नशा से पूनम ने बॉलीवुड में कदम रखा था.

यूजर्स बोले- अब दंगल होगा

इस वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वाह पूनम पांडे तब तो देखना ही पड़ेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, मिल गया तड़का. एक और यूजर ने लिखा, अब दंगल होगा.

जानें कौन है पूनम पांडे

पूनम पांडे बेहद ग्लैमरस और बोल्ड है. इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक हॉट फोटो मौजूद है. पूनम की हॉट अदाओं पर फैंस फिदा हो जाते है. पूनम ने साल 2020 में सैम बॉम्बे संग सात फेरे लिए थे. शादी के बाद हनीमून पर सैम ने पूनम के साथ मारपीट किया था और इसकी वजह से उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था. अब दोनों अलग हो चुके है.

इस बात को लेकर खूब चर्चा में रही थी पूनम

पूनम पांडे का नाम कई विवादों के साथ जुड़ा हुआ है. एक्ट्रेस तब बहुत ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी जब उन्होंने साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की जीत होने पर न्यूड होने की बात कही थी. इस बात को लेकर वो काफी लाइमलाइट में रही थी.