Laughter Chefs 2 में वापसी को लेकर अली गोनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रियलिटी शोज असली इंसान को…

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीजन में अली गोनी की वापसी हो गई है. शो में उन्हें देखकर फैंस काफी खुश होंगे. अली पहले सीजन में नजर आए थे. अली ने शो में वापस आने को लेकर कहा कि 'जब शो के बाकी सभी सेलेब कंटेस्टेंट्स ने मुझे मिस किया, तो मैं सच में बहुत भावुक हो गया.'

By Divya Keshri | April 18, 2025 7:35 AM

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल रहा. शो का पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था और उसके बाद मेकर्स दूसरा सीजन लेकर आए. इस सीजन में सुदेश लेहरी, मन्नारा चोपड़ा, रूबीना दिलैक, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल नजर आते हैं. मन्नारा चोपड़ा के शो छोड़ने के बाद इसमें करण कुंद्रा, निया शर्मा, रीम शेख के साथ-साथ अली गोनी की एंट्री हो गई है. अब अली ने अपनी एंट्री को लेकर बात की.

लाफ्टर शेफ्स 2 में वापसी को लेकर अली गोनी ने कही ये बात

लाफ्टर शेफ्स 2 में अली गोनी किसी को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं. वह रीम शेख के साथ अपना किचन टेबल शेयर कर रहे हैं. अली ने शो में अपनी वापसी को लेकर कहा, “मैं हमेशा मानता रहा हूं कि रियलिटी शोज असली इंसान को सामने लाते हैं और लाफ्टर शेफ्स में एप्रन सिर्फ कपड़े नहीं ढकता, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी उजागर करता है. जब शो के बाकी सभी सेलेब कंटेस्टेंट्स ने मुझे मिस किया, तो मैं सच में बहुत भावुक हो गया. शायद इसी ने मेरी वापसी को और भी खास बना दिया. अब तक मेरी कुकिंग स्किल्स के लिए जो दुआएं मिली हैं, उनके सहारे मैं एक बार फिर से तड़का लगाने वापस आ गया हूं.”

लाफ्टर शेफ्स 2 में वापसी को लेकर रीम शेख ने बोलीं- किचन में वापस आना…

लाफ्टर शेफ्स 2 में रीम शेख की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने कहा, ”किचन में वापस आना घर वापस आने जैसा है, लेकिन साथ ही ऐसा भी लग रहा है जैसे खाने के एक युद्ध के मैदान में लौट रहा हूं. मुझे अंदाजा नहीं था कि मैं इस पागलपन को इतना मिस करूंगी और मुझे जानने वाले हर कोई मुझसे शो के अनुभव के बारे में पूछता रहा. जब मैंने देखा कि दर्शक हर एपिसोड को कितना प्यार दे रहे हैं, वो एनर्जी, वो हंसी, वो हलचल, तब मुझे यकीन हो गया कि मुझे फिर से इसका हिस्सा बनना ही है. इस बार मैं सिर्फ खाना बनाने नहीं आया हूं, बल्कि अपनी जगह फिर से हासिल करने आई हूं.”

यहां पढ़ें-  Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित के जाते ही रूही को KISS करेगा अरमान, फील करेगी वह स्पेशल कनेक्शन