Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: रणविजय-परी की शादी टूटते ही घर में आया नया तूफान, नॉयना चलेगी सुसाइड की चाल, बिखर जाएगा तुलसी का संसार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कहानी एक बड़ा मोड़ लेने वाली है. परी की जिद, रणविजय का सच और नॉयना की सुसाइड की कोशिश पूरे परिवार को हिला देगी. तुलसी को मिहिर और नॉयना की नजदीकियों का पता चलेगा, जिससे उसका संसार बिखरता नजर आएगा.

By Shreya Sharma | December 10, 2025 9:17 AM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की कहानी इन दिनों ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां हर एपिसोड में कुछ न कुछ धमाकेदार होने वाला है. तुलसी और मिहिर की जिंदगी में एक के बाद एक मुसीबतें आ रही हैं, और अब कहानी वहां पहुंच चुकी है जहां तुलसी खुद को पूरी तरह टूटता हुआ महसूस करेगी. आने वाला एपिसोड दर्शकों को झकझोर कर रख देगा.

परी की जिद ने बढ़ाई मुसीबत

अब तक आपने देखा कि शो में परी अपनी ही गलती का साथ देते हुए नजर आ रही है. सच सामने आने के बाद भी वो रणविजय को छोड़ने को तैयार नहीं है. उल्टा वो तुलसी और मिहिर दोनों को खरी-खोटी सुनाती है. परी खुद को गोद ली हुई बेटी बताकर सभी को इमोशनल कर देती है, लेकिन उसके शब्द तुलसी का दिल तोड़ देते हैं. मिहिर भी इस हालात से टूट चुका है और वो तुलसी के सामने रो पड़ता है. दोनों को साथ देखकर नॉयना का दिमाग फिर से खराब हो जाता है और वो एक बड़ा कदम उठाने की सोच लेती है.

शादी रोकने के लिए तुलसी का मास्टर प्लान

आगे आप देखेंगे कि परी अपनी शादी को लेकर काफी खुश होगी. उसे लगता है कि अब कोई उसकी राह में रुकावट नहीं डाल सकता. उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं होगा कि तुलसी उसके होने वाले पति रणविजय पर नजर रखवा रही है. शादी के मंडप में तुलसी वह सबूत सबके सामने रख देगी, जिससे साफ हो जाएगा कि रणविजय इस परिवार को बर्बाद करने की प्लानिंग कर रहा था. ये जानकर परी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. तुलसी को एक और मौका मिल जाता है और वो परी की शादी रोकने में कामयाब हो जाती है. लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं होती. 

मिहिर को नॉयना ने किया इमोशनल ब्लैकमेल

असली झटका तो तब लगता है जब तुलसी को मिहिर और नॉयना की एक फोटो मिलती है. फोटो में दोनों एक-दूसरे को गले लगाए नजर आते हैं. इस तस्वीर को देखकर तुलसी पूरी तरह सदमे में चली जाती है. उसे एहसास होता है कि मिहिर फिर से वही गलती दोहरा रहा है. नॉयना भी पीछे हटने वाली नहीं है. वो अपने कमरे में सुसाइड करने की कोशिश करेगी. जैसे ही मिहिर को इस बात का पता चलता है, वो भागकर उसे बचा लेता है. इसके बाद नॉयना, मिहिर को इमोशनली ब्लैकमेल करेगी और तुलसी के सामने उस पर अपना हक जताएगी.

टूट जाएगी तुलसी की दुनिया

ये सब सुनकर और देखकर तुलसी का दिल पूरी तरह टूट जाता है. उसे लगता है कि जितना वो अपना रिश्ता संभालने की कोशिश कर रही है, उतना ही सब हाथ से फिसलता जा रहा है. नॉयना और मिहिर की नजदीकियां देखकर तुलसी का भरोसा पूरी तरह हिल जाता है.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: अंगद को देख मिहिर का छलका दर्द, परी की सच्चाई आई सामने, तुलसी ने किया रणविजय का पर्दाफाश

ये भी पढ़ें: Anupama Maha Twist: अनुपमा के सिर पर गिर जाएगी छत, राही को लगेगा सदमा, नए विलेन की एंट्री से अनु की बढ़ेगी मुश्किलें

ये भी पढ़ें: Border 2 Movie: जख्मों से गिरते खून और तेज दहाड़ के साथ अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, इंटरनेट पर फैंस के बीच तहलका मचा रहा पोस्टर