Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी ने रचा नया षड्यंत्र, तो मिहिर और तुलसी के रिश्ते पर आएगा बड़ा संकट
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी-मिहिर की बेटी परी ने अब नया षड्यंत्र रच दिया है. नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में मिहिर और तुलसी के रिश्ते पर आएगा बड़ा संकट. जानें पूरी डिटेल.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 हर एपिसोड के साथ दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा रहा है. कहानी में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं, और तुलसी की जिंदगी में मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ऐसे में आइए बताते हैं आने वाले एपिसोड में क्या कुछ ड्रामा होने वाला है और इससे तुलसी-मिहिर के रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा.
अबतक के एपिसोड में क्या हुआ?
तुलसी ने अजय के परिवार को घरेलू हिंसा के झूठे केस से बचाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, मिहिर और परी के खिलाफ खड़ा होना तुलसी को भारी पड़ गया. कोर्टरूम ड्रामा के बाद जब तुलसी घर लौटीं, तो मिहिर गुस्से में उन पर भड़क गया. इस बीच तुलसी ने परी से सच बताने की मांग की.
लेकिन परी ने सबके सामने ऐसा जाल बुन दिया कि दोषी तुलसी ही नजर आने लगीं. उसने रोते-रोते बेहोश होने का नाटक किया और मिहिर के सामने तुलसी को ही गलत साबित कर दिया. गुस्से में मिहिर ने तुलसी का हाथ झटक दिया और घर छोड़कर चला गया.
परी ने रची नई साजिश
मिहिर और तुलसी के बीच दरार डालने के लिए परी ने नोयोना को भी बीच में लाने की साजिश रची. उसने नोयोना को फोन करके बताया कि मिहिर घर छोड़कर ऑफिस चला गया है और वह परेशान है. दरअसल, परी को पता चल गया था कि नोयोना मिहिर से प्यार करती है और इसी वजह से मुंबई शिफ्ट हुई है.
अपकमिंग एपिसोड का ट्विस्ट
आगामी नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी मिहिर को मनाने के लिए खाना लेकर उसके ऑफिस जाती है. लेकिन वहां उसे नोयोना के साथ मिहिर को देखकर झटका लगता है.
अब देखने वाली बात होगी कि क्या परी की इस नई चाल से तुलसी और मिहिर का रिश्ता टूट जाएगा? या तुलसी लगाएगी कोई नई तरकीब, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चल ही जायेगा.
यह भी पढ़े: Jailer 2 Release: रजनीकांत ने ‘जेलर’ की रिलीज पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब थिएटर्स में आ सकती है फिल्म
