Kundali Bhagya Spoiler Alert : करवा चौथ पर माहिरा को खाते देख दादी ने कही ये बात, आने वाला है ये ट्विस्‍ट

Kundali Bhagya Spoiler Alert : टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) में इन दिनों काफी दिलचस्प ट्रैक चल रहा है. माहिरा और प्रीता दोनों करण के लिए करवा चौथ रख रही है. वहीं, शर्लिन के साथ मिलकर माहिरा प्रीता का व्रत खराब करने का पूरा कोशिश कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2020 2:26 PM

Kundali Bhagya Spoiler Alert : टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) में इन दिनों काफी दिलचस्प ट्रैक चल रहा है. माहिरा और प्रीता दोनों करण के लिए करवा चौथ रख रही है. वहीं, शर्लिन के साथ मिलकर माहिरा प्रीता का व्रत खराब करने का पूरा कोशिश कर रही है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा करण से अपने प्यार का इजहार करती है. वो कहती है करण से उसका प्यार सच्चा है औऱ वो ये साबित करके रहेगी. करण कहता है कि वो उसे घर में इसलिए बर्दाशत कर रहा है क्योंकि उसे लगता है कि वो दोबारा से सुसाइड कर सकती है औऱ उसके घरवालों को फंसा सकती है.

करण माहिरा पर भड़क जाता है औऱ कहता है कि उसके करीब वो ना आया करें. इधर माहिरा और शर्लिन भूख से परेशान हो जाते है और किचन में खाने चले जाते है. माहिरा खाना खा रही होती है कि तभी वहां दादी और करीना बुआ आ जाती है. माहिरा को खाता देख दोनों शॉक्ड हो जाते है. वहीं, शर्लिन दोनों को देखकर घबरा जाती है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ की इस खास तसवीर ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, फैंस बोले- टप्पू का कमेंट…

आपने देखा करण और प्रीता को शर्लिन के इस चैप्‍टर को खत्‍म करने का सुनहरा मौका मिल गया है. करण और प्रीता का लक्ष्य शर्लिन के बच्चे के असली पिता, यानी पृथ्वी को चेहरा उजागर करना है. करण और प्रीता दोनों ने शर्लिन केइस चैप्‍टर को खत्‍म करने का फैसला कर लिया है.

करण प्रीता से कहता है कि माहिरा जब उसके करीब आती है तो वो जल जाती है. ये सुनकर प्रीता कहती है उसे कोई फर्क नहीं पड़ता औऱ वो माहिरा से बिल्कुल नहीं जलती. इस बात पर दोनों की नोंक-झोंक होती है और प्रीता कहती है कि उसे लड़ाई नहीं करना औऱ वो सो जाती है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version