खिचड़ी फेम एक्ट्रेस ऋचा भद्रा निकली कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

Tv actress Richa Bhadra corona positive: देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसकी चपेट में आये दिन बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई स्टार्स आ चुके हैं. अब टीवी सीरियल खिचड़ी में चक्की के किरदार से फेमस हुई एक्ट्रेस ऋचा भद्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ऋचा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर खुद दी. फिलहाल एक्ट्रेस इस समय होम कोरेंटिन है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2020 8:28 AM

Tv actress Richa Bhadra corona positive: देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसकी चपेट में बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई स्टार्स आ चुके हैं. अब टीवी सीरियल खिचड़ी में चक्की के किरदार से फेमस हुई एक्ट्रेस ऋचा भद्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ऋचा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर खुद दी. फिलहाल एक्ट्रेस इस समय होम कोरेंटिन है.

एक्ट्रेस ऋचा भद्रा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. बीएमसी को इस बारे में बता दिया गया है और इस समय मैं होम कोरेंटिन में हूं. मुझे हल्के लक्षण मिले हैं और मैं उन सभी लोगों को कोरोना टेस्टिंग के लिए सलाह देना चाहती हूं जो पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं. कृपया आप सभी मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा. सभी लोग प्लीज अपना ध्यान रखें.’

इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि अब उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है औऱ उन्हें नानावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. कुछ दिन पहले अमिताभ की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी पोती आराध्या को भी अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उन दोनों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी थी.

Also Read: Bigg Boss 14 Updates : क्या इस तारीख को शुरू होगा ‘बिग बॉस 14’ का प्रीमियर!

अभिषेक ने ट्वीट किया था, ‘शुक्र है कि मेरे पिता (अमिताभ बच्चन) का लेटेस्ट कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. अब वे घर पर रहेंगे और आराम करेंगे. आप सभी के प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ दुर्भाग्य से मेरा कोविड-19 जांच रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आया है. बता दें कि अभिषेक बच्चन अभी भी अस्पताल में हैं.

वहीं, टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ के लीड एक्टर और अनुराग बासु का किरदार निभा रहे एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि पार्थ की रिपोर्ट अब अब निगेटिव आई है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version