KBC 12: केबीसी 12 की दूसरी करोड़पति बनीं मोहिता शर्मा, इस सवाल का जवाब देकर जीते 1 करोड़ रुपये

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : केबीसी 12 के हॉटसीट पर बैठने वाली आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा इस सीजन की दूसरी करोड़पति बन गई हैं. आपको बता दें मोहिता ने एक करोड़ रूपये के सवाल के लिए एक्सपर्ट एडवाइज लाइफलाइन लिया.गो न्यूज के फाउंडर पंकज पचौरी ने बतौर एक्सपर्ट मोहिता की मदद की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2020 10:11 PM

केबीसी 12 के हॉटसीट पर बैठने वाली आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा इस सीजन की दूसरी करोड़पति बन गई हैं. आपको बता दें मोहिता ने एक करोड़ रूपये के सवाल के लिए एक्सपर्ट एडवाइज लाइफलाइन लिया.गो न्यूज के फाउंडर पंकज पचौरी ने बतौर एक्सपर्ट मोहिता की मदद की.

प्रश्न – इनमें से किस विस्फोटक पदार्त का पेटेंट सबसे पहली बार 1898 में जर्मन रसायनशास्त्री जॉर्ज फ्रेडरिक हेनिंग ने करवाया था. जिसका पहली बार इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध में किया गया था

ऑप्शन

एचएमएक्स

आरडीएक्स

टीएनटी

पीईटीएन

सही जवाब – आरडीएक्स

एक करोड़ रुपये जीतने के बाद ये थी मोहिता की प्रतिक्रिया

एक करोड़ रुपये जीतने के बाद मोहिता ने बताया कि आईपीएस अधिकारी होने के कारण उनके वर्दी का मान बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य था. उन्होंने बताया कि वो कभी भी प्राइज मनी को लेकर चिंतित नहीं थी, वो चाहती थी कि केबीसी के मंच पर पहुंचकर उनकी वर्दी पर कोई आंच नहीं आए, और वो शानदार खेल खेलें.

7 करोड़ का सवाल

सवाल –बंबई में वाडिया समूह द्वारा निर्मत इनमें से किस जहाज को 1817 में लांच किया गया था, जो ब्रिटेन का सबसे पुराना मौजूदा युद्धपोत है

ऑप्शन – एचएमएस मिंडेन

एचएमएस कॉर्नवॉलिस

एचएमएस त्रिंकोमाली

एचएमएस मिनी

सही जवाब – एचएमएस त्रिंकोमाली

कौन हैं मोहिता शर्मा?

मोहिता शर्मा की पढ़ाई दिल्ली से हुई है, लेकिन वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली है. मोहिता के पिता दिल्‍ली में मारुति कंपनी में जॉब करते थे और मोहिता की मां गृहणी है. मोहिता 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी है और जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. 2019 में मोहिता ने आईएफएस अफसर रुशल गर्ग से शादी की है. मोहिता का ससुराल चंडीगढ़ में हैं.

नाजिया नसीम बनी हैं केबीसी 12 की पहली करोड़पति

नाजिया के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी वर्ष 2000 से कौन बनेगा करोड़पति में जाने की कोशिश कर रही थी. उन दिनों मोबाइल का जमाना नहीं था. टेलीफोन बूथ से जाकर शो में भाग लेने के लिए नंबर मिलाती थी. हर बार उसे निराशा हाथ लगी. बावजूद इसके, उसने हिम्मत नहीं हारी. नाजिया के माता-पिता ने भी उनका हौसला बढ़ाया.

ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version