KBC 12: विकास स्वरूप का क्या है केबीसी कनेक्शन? जानिए कौन बनेगा करोड़पति में पहले एक्सपर्ट के बारे में बने

कौन बनेगा करोड़पति के बारहवें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने इस शो का इंतजार लोगों को हर साल रहता है. इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सीजन की शुरूआत देर से हुई, वैसे हर साल अगस्त महीने के आस पास इस गेम शो की शुरूआत हो जाती थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 8:34 AM

कौन बनेगा करोड़पति के बारहवें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने इस शो का इंतजार लोगों को हर साल रहता है. इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सीजन की शुरूआत देर से हुई, वैसे हर साल अगस्त महीने के आस पास इस गेम शो की शुरूआत हो जाती थी.

ऑडियंस पोल लाइफलाइन के अलावा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेन्ट्स इसमें भी इस बार बदलाव किया गया है. बीते 19 साल से 10 प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेते थे लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से यह संख्या आठ कर दी गयी है. अब आठ लोगों के बीच हॉट सीट तक पहुँचने की जंग होगी. गौरतलब है कि केबीसी 12 से यह रियलिटी शो अपने 20 साल पूरे करने वाला है.

इस सीजन में आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठनेवाली पहली प्रतिभागी बन गई हैं. आरती की बात करें तो वे 20 साल की हैं और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं. वे एक गरीब परिवार से हैं. आरती ने बताया कि लॉकडाउन फेज में उन्हें और उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आरती ने बताया कि वे जिस मोहल्ले में रहती हैं वहां भी पक्के घर कम ही बने हुए हैं. आरती बड़ी होकर अपने पैरेंट्स का नाम रोशन करना चाहती हैं.

जानिए शो के मुख्य अतिथि विकास स्वरूप के बारे में

बता दें कि शो में विकास स्वरूप जी स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए हैं. विकास स्वरूप वही लेखक हैं जिनकी किताब पर मशहूर फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर बनी थी. फिल्म केबीसी गेम पर ही बनाई गई थी जिसे दुनियाभर में ढेर सारा प्यार मिला था और ऑस्कर समेत कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. विकास, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शो पर जुड़े.

Next Article

Exit mobile version