कपिल शर्मा की इतनी थी पहली सैलरी, कपड़े के फैक्टरी में करते थे काम, कॉमेडियन ने सुनाई आपबीती

कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने एक फोन बूथ पर काम करना शुरू किया था तब वह काफी छोटे थे और प्रति माह 500 रुपये कमाते थे. उन्होंने साझा किया कि वह उस समय पूरे समय काम नहीं कर रहे थे और केवल कुछ घंटों के लिए ही काम करेंगे.

By Budhmani Minj | March 17, 2023 10:13 PM

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ सालों से सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल जी रहे हैं लेकिन ये आसान नहीं था. उनकी परवरिश अमृतसर में हुई थी जहां उन्हें अक्सर पॉकेट मनी कमाने के लिए उन्होंने कई तरह के काम किये. हाल ही में एक चैट में कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि एसटीडी/पीसीओ बूथ पर काम करने के लिए उनकी पहली सैलरी 500 रुपये थी.

फोन बूथ पर काम करते थे कपिल शर्मा

कर्ली टेल्स के साथ बातचीत में कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने एक फोन बूथ पर काम करना शुरू किया था तब वह काफी छोटे थे और प्रति माह 500 रुपये कमाते थे. उन्होंने साझा किया कि वह उस समय पूरे समय काम नहीं कर रहे थे और केवल कुछ घंटों के लिए ही काम करेंगे. उन्होंने कहा, “मैं तब कम घंटे काम करता था. रात 10 बजे से 1 बजे तक और फिर सुबह 4 बजे से 7 बजे तक.”

मैं एक कपड़े के मिल में काम करता था

कपिल ने फिर एक और नौकरी के बारे में बात की. एक मिल में काम करते हुए जहां उन्होंने 14 साल की उम्र में प्रति माह 900 रुपये कमाए. उन्होंने उस समय को याद करते हुए कहा, “मैंने बहुत से छोटे-छोटे काम किए हैं. जैसे दसवीं की परीक्षा देने के बाद मैं एक कपड़े के मिल में काम करता था. इतनी गर्मी पड़ती थी कि प्रवासी मजदूर भी अपने गांव वापस भाग जाते थे.”

Also Read: गदर 2 की ‘सकीना’ से पहले करीना कपूर को ऑफर हुई थी कहो ना प्यार है, इस वजह से बेबो ने ठुकरा दी फिल्म
घर से कोई दबाव नहीं था

यह पूछे जाने पर कि क्या कपिल को अपने परिवार के लिए पैसे कमाने के लिए काम करना पड़ता था? उन्होंने कहा, “हम सिर्फ 14 साल के थे और हमने सोचा कि हमें प्रति माह 900 रुपये मिलेंगे. यह 1994 की बात है. घर से कोई दबाव नहीं था कि आपको काम करना है लेकिन हम पैसों से अपनी चीज खरीद लेंगे. एक म्यूजिक सिस्टम, मां के लिए गिफ्ट ले आओ, अच्छा लगता था. कपिल ने कहा कि उन्हें “घर पर पैसे मांगने में शर्म आती थी” और इसीलिए उन्होंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version