कपिल शर्मा की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी, नंदिता दास की फिल्म में ये किरदार निभायेंगे कॉमेडियन

कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा इनदिनों 'द कपिल शर्मा शो' से फैंस का दिल जीत रहे हैं. शो में ही हफ्ते चर्चित सेलेब्स दर्शकों को एंटरटेन करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2022 7:40 PM

कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा इनदिनों द कपिल शर्मा शो से फैंस का दिल जीत रहे हैं. शो में ही हफ्ते चर्चित सेलेब्स दर्शकों को एंटरटेन करते हैं. उन्होंने दो फिल्मों में भी काम किया है. अब वो जल्द ही एक और फिल्म से फैंस को तोहफा देने जा रहे हैं. लेखक-निर्देशक नंदिता दास ने अपनी अगली फिल्म के लिए कपिल शर्मा को लिया है. इसकी जानकारी खुद नंदिता दास ने किया है.

कपिल शर्मा निभायेंगे ये किरदार

कपिल शर्मा इस फिल्म में एक फूड डिलीवरी राइडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. नंदिता ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि शाहना गोस्वामी भी फिल्म में अभिनय करेंगी. नंदिता ने ट्वीट किया, “लेखक-निर्देशक-निर्माता नंदिता दास ने कपिल शर्मा के साथ एक फूड डिलीवरी राइडर के पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आयेंगे. कपिल के साथ शाहाना गोस्वामी फीमेल लीड के तौर पर जुड़ेंगी. जल्द ही इसका फिल्मांकन शुरू होगा.”


मैंने उनका शो नहीं देखा था

नंदिता दास ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “फिल्म यह दिखाने की कोशिश करेगी कि कि सादी कहानी में क्या छिपा है. इसके लिए कास्ट और क्रू एक साथ आए हैं. एक दिन मेरी स्क्रीन पर कपिल शर्मा का पॉप अप आया! मैंने उनका शो नहीं देखा था, लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से ‘आम आदमी’ का प्रतिनिधित्व करते हुए देख सकती थी.! मैं एक अद्भुत अभिनेता और व्यक्ति शाहाना के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं.”

कपिल शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन

कपिल ने एक बयान में कहा, “मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं, इसलिए नहीं कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं, बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं, जिन्हें मैंने एक अभिनेता और निर्देशक दोनों के रूप में देखा है. उनके पास चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा तरीका है. उनका काम मेरे से बहुत अलग है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरा एक नया पक्ष देखने को मिलेगा. एक कलाकार हमेशा कुछ अलग करने का प्यासा रहता है! इसलिए मैं इस फिल्म को करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं.”

Also Read: सुरभि चंदना ने शिमर ड्रेस में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में पूछा- इतना परफेक्ट कैसे?
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं कपिल शर्मा

सोनी टीवी पर अपने साप्ताहिक टेलीविजन शो की मेजबानी करने वाले कपिल इससे पहले अभिनय में उतर चुके हैं. वह अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित 2015 की फिल्म किस किसको प्यार करूं में दिखाई दिए और फिर 2017 की फिल्म फिरंगी में दिखाई दिए.