जब मैं 15-16 साल की थी तो घर से भाग गई थी, कंगना रनौत ने इमोशनल VIDEO में बतायी उस दिन की कहानी

Kangana Ranaut का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना ने अपनी जिंदगी के बारे में कई बड़े खुलासे किये हैं.

By Divya Keshri | March 30, 2020 7:34 AM

कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों तक देश में लॉकडाउन है. इससे बचने के लिए लोग घरों में रह रहे है. इस लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना ने अपनी जिंदगी के बारे में कई बड़े खुलासे किये हैं. इस वीडियो को फैंस खूब लाइक एंड शेयर कर रहे है.

कंगना का यह वीडियो उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने शेयर किया है. वीडियो में कंगना लोगों को नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात शुरू करती हैं और कहती हैं, ‘क्वारंटीन लाइफ में आप लोग बोर हो रहे होंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का तो इस कठिन समय में रोने का मन कर रहा होगा और यह भी सोच रहे होंगे कि मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर है जो आज हम कैद हैं. इसके बाद कंगना ने कहा कि लेकिन आप इसे अपना बुरा दौर मत समझिए क्योंकि सच तो यह है कि बुरा दौर ही सबसे अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि यह कहने के लिए भी ताकत चाहिए.’

कंगना रनौत इस वीडियो में आगे कह रही हैं, ‘जब मैं 15-16 साल की थी तो घर से भाग गई थी. मुझे लगता था कि हाथ ऊपर उठाकर तारे तोड़ लूंगी. घर से भागने के एक दो साल बाद मैं फिल्म स्टार थी. एक ड्रग एडिक्ट थी. मेरी जिंदगी में इतने सारे कांड हो रहे थे और मैं ऐसे लोगों के बीच फंस चुकी थी कि मुझे मौत ही वहां से निकाल सकती थी. तभी मेरी लाइफ में मेरे एक दोस्त आए जो स्ट्रगल कर रहे थे वो फाइट मास्टर थे. उन्होंने मुझे योगा करवाना शुरू किया.

एक दिन उन्होंने कहा आंखे बंद करो मैंने जैसे ही आंखें बंद की मुझे रोना आने लगा. यह देख वो हैरान हो गए. उन्होंने कहा आंख बंद नहीं कर सकती तो फिर मेडिटेशन कैसे करेगी. बाद में उन्होंने एक किताब दी. बाद में मैने विवेकानंद जी को अपना गुरू मान लिया. और उन्हीं की गाइडेंस में मैंने खुद को संवारा.’

आखिरी में कंगना ने कहा कि कभी भी अपने बुरे दौर को बुरा नहीं समझना चाहिए, क्योंकि यह पल आपको कुछ न कुछ सिखाने जरूर आता है और यह समय भी हमें जिंदगी में एक बड़ी सीख दे रहा है.

गौरतलब है कि कंगना रनौत इन दिनों अपने घर मनाली में हैं. उन्होंने न‍वरात्र‍ि के मौके पर अभिनेत्री वहां साधना कर रही हैं. कंगना अपनी बहन रंगोली के साथ व्रत रख रही हैं. कुछ दिन पहले कंगना की टीम के पेज से एक विडियो शेयर किया गया था, जिसमें कंगना किसी व्यक्ति के जीवन में साधना का महत्व बता रही थी. वीडियो के शुरुआत में कंगना कह रही हैं कि वह एक सफल अभिनेत्री होने के बावजूद साधना को क्यों महत्व देती हैं.

Next Article

Exit mobile version