Jr NTR Upcoming Movies: वॉर 2 के बाद 4 फिल्मों से करेंगे बॉक्स ऑफिस पर राज, धमाकेदार एक्शन की होगी बारिश

Jr NTR Upcoming Movies: इंडियन एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' को लेकर काफी सुर्खियों में है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का जीत लिया है. बॉलीवुड में यह उनकी पहली फिल्म है. इसके अलावा उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है. तो आइये उनकी फिल्मों पर एक नजर डालते है.

By Shreya Sharma | April 6, 2025 1:23 PM

Jr NTR Upcoming Movies: साउथ इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय एक्टर जूनियर एनटीआर ने ‘वॉर 2’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाले है. RRR फिल्म में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में इतिहास रच दिया था. इसके बाद 2024 में उनकी फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ को भी फैंस ने बहुत पसंद किया था और अब वह ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चाओं में है. इसके अलावा वह कई फिल्म में नजर आने वाले है. उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास अभी 4-4 फिल्में पाइपलाइन में है.

जेलर फिल्म के निर्देशक संग काम करेंगे जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर ने अपनी फिल्म ‘मैड स्क्वायर’ के सफलता के बाद एक इवेंट में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर किया, जिसमें उन्होंने आने वाली फिल्मों की जानकारी दी है. वह पहले से दो फिल्मों में काम कर रहे है, जिनमें एक उनकी फिल्म देवरा का सीक्वल है और एक निर्देशक नागा वामसी की एक्शन फिल्म है. इन दोनों के अलावा उनके पास दो अन्य फिल्म है, जिसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है. ऐसी खबर आ रही है कि वह रजनीकांत के फिल्म ‘जेलर’ के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले है.

रजनीकांत की फिल्म के साथ होगी वॉर 2 की टक्कर
वॉर 2 में जूनियर एनटीआर एक खलनायक की भूमिका निभाने वाले है. यह देखना दिलचस्प होगा जब ऋतिक रोशन का सामना उनसे होगा. 14 अगस्त को यह फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इसी दिन रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के बाद जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ड्रैगन’ अगले साल जनवरी में आने वाली है. फिर 2027 में देवरा पार्ट 2 और 2028 में नेल्सन की एक्शन फिल्म आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: दिल की धड़कन तेज हो जाएगी जब ओटीटी पर देखेंगे ये वेब सीरीज, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ से मिलती-जुलती है इसकी कहानी