Baahubali The Eternal War Teaser: एनिमेटेड अवतार में नजर आयेंगे प्रभास, 120 करोड़ रूपये में बनी ‘बाहुबली द इटरनल वॉर’ का टीजर रिलीज

Baahubali The Eternal War Teaser: ‘बाहुबली’ की दुनिया अब एनिमेशन के साथ फिर से लौट आई है. ईशान शुक्ला की ओर से निर्देशित ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें अमरेंद्र बाहुबली की कहानी को एक नए अंदाज में दिखाया गया है.

By Shreya Sharma | November 5, 2025 9:15 AM

Baahubali The Eternal War Teaser: भारत की सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘बाहुबली’ अब एक नए रूप में लौट आई है. हाल ही में ‘बाहुबली द एपिक’ को थिएटर्स में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. अब इसी दुनिया को और आगे बढ़ाते हुए निर्माताओं ने ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर जारी किया है, जो इस फ्रैंचाइजी का एनिमेटेड वर्जन है. इस फिल्म का निर्देशन ईशान शुक्ला ने किया है, जिन्होंने पहले ‘स्टार वॉर्स: विज़न्स’ और ‘द बैंडिट्स ऑफ गोलक’ जैसे शानदार प्रोजेक्ट्स पर काम किया है.

शिव भक्ति और ब्रह्मांड से जुड़े रहस्य होंगे

टीजर में एक बार फिर ‘महिष्मती साम्राज्य’ की झलक दिखाई गई है, लेकिन इस बार कहानी का और बड़ा है. इसमें अमरेंद्र बाहुबली और इंद्रा देव के बीच की जंग को नए अंदाज में दिखाया गया है. एनिमेशन के साथ विजुअल्स इतने शानदार हैं कि दर्शक खुद को उसी रहस्यमयी दुनिया का हिस्सा महसूस करते हैं. यह फिल्म बाहुबली की शिव भक्ति और ब्रह्मांड से जुड़े रहस्यों पर आधारित होगी, जिसमें धर्म, शक्ति और विरासत जैसे गहरे विषयों को एनिमेशन के जरिए जीवंत किया गया है.

120 करोड़ रूपये में बनी फिल्म

निर्माताओं ने बताया कि ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ एक 3डी एनिमेटेड फिल्म है और इसका निर्माण लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसे तैयार करने में करीब ढाई साल लगे, ताकि हर फ्रेम और हर किरदार को परफेक्ट तरीके से दिखाया जा सके. यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय एनिमेटेड फिल्म बताई जा रही है. एसएस राजामौली ने कहा कि “यह फिल्म बाहुबली की विरासत को एक नए स्तर पर ले जाएगी. भारतीय एनिमेशन अब वैश्विक स्तर पर पहुंचने के लिए तैयार है और ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ इसका सबसे बड़ा उदाहरण होगी.”

ये भी पढ़ें: Trending Web Series on Amazon Prime: टॉक शो से लेकर गांव की कहानी तक, हर मूड के लिए कुछ मजेदार लेकर आई है अमेजन प्राइम, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Saiyaara की हाइप बनाने के लिए मेकर्स ने इनफ्लूएंसर्स से कराया PR स्टंट? बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी ने किया बड़ा खुलासा