Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील ने शो में आए लीप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- कलाकारों के लिए…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में नील की भूमिका में नजर आए परम सिंह ने कहा कि लीप आना वाकई में अच्छा होता है. इससे कहानी नए सिरे से शुरू होती है.

By Ashish Lata | March 8, 2025 3:08 PM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. कुछ महीने पहले इसमें लीप आया था. जिसके बाद वैभवी हंकारे, परम सिंह और सनम जौहर की एंट्री हुई थी. वहीं पुराने कलाकारों ने न चाहते हुए भी शो को अलविदा कह दिया था. शो में नील की भूमिका निभाने वाले परम सिंह ने टीवी शो में आने वाली लीप और री-रिलीज हो रही कल्ट फिल्मों पर अपनी राय दी है.

शो में आए लीप को लेकर क्या बोले परम सिंह

परम सिंह ने टेली चक्कर संग बात करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि लीप आना अच्छी बात है, क्योंकि इससे दर्शकों में उत्सुकता पैदा होती है और कलाकारों के लिए नए अवसर पैदा होते हैं. मेरा मानना ​​है कि अगर चैनल के साथ-साथ निर्माता भी किसी ब्रांड को नए सिरे से शुरू करना चाहते हैं, तो यह अच्छी बात है. नए सिरे से शुरू करने का उद्देश्य नए मोड़ लाकर उस कला और कहानी में ताजगी लाना है, जिस पर वे काम कर रहे हैं. शोबिज में, सफलता की कभी गारंटी नहीं होती.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

फिल्मों के री-रिलीज पर क्या बोले परम सिंह

फिल्म के दोबारा रिलीज होने और बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में बात करते हुए परम ने कहा, ”हां, मैंने हाल ही में त्रिप्ति डिमरी और अविनाश अभिनीत लैला मजनू की दोबारा रिलीज देखी और मुझे यह वाकई पसंद आई. मुझे लगता है कि दोबारा रिलीज होना इस मायने में अच्छा है कि यह अच्छी बिजनेस कर पाता है और उस समय अगर मूवी ने अच्छी कमाई नहीं की होती है, तो बाद में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.”